Chhattisgarh Elections 2023: अमित शाह जारी करेंगे कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र, सरायपाली में बड़ी सभा आज
Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को अमित शाह सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आरोप पत्र जारी करेंगे. शुक्रवार रात को गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर (Raipur) एयरपोर्ट से सीधे गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी (BJP) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर बैठक की. अब शनिवार को गृहमंत्री शाह सुबह 11 बजे रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंच कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र जारी करेंगे.
इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री शाह दोपहर 2:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर में खैरमल अर्जुंदा सरायपाली रवाना होंगे. गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक खेरमाल अर्जुन्दा सरायपाली में जनजातियों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शाम 4:30 बजे सभा स्थल से सड़क मार्ग द्वारा हेलीपैड के लिए रवाना होंगे, जहां से गृहमंत्री शाम 5:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बीजेपी के आरोप पत्र के जवाब में कांग्रेस का काला चिठ्ठा
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के खिलाफ 212 बिंदु पर काला चिट्ठा जारी किया है. इसमें केंद्र में बीजेपी के 9 साल और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल के बारे में कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए हैं. प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि पीएम मोदी सरकार का कुशासन, जनविरोधी फैसले, रमन सिंह और उनके सहयोगियों के घोटाले, रमन सिंह राज के 15 साल में छत्तीसगढ़ में हुए शोषण भाजपा का आदिवासी विरोधी, किसान विरोधी, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और गरीब विरोधी चरित्र का काला चिट्ठा जारी किया गया है.
गौरतलब है कि 22 जून को अमित शाह दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करने आए थे. इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई को फिर अमित शाह रायपुर आए. ये उस समय अमित शाह का दौरा हुआ जब 2 दिन बाद यानी 7 जुलाई को पीएम मोदी की रायपुर में आम सभा होने वाली थी. 5 जुलाई को अमित शाह ने बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की और अगले दिन 6 जुलाई की सुबह वापस लौट गए. इसके बाद 22 जुलाई को फिर अमित शाह रायपुर पहुंचे. अब 1 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर फिर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरे को बीजेपी की चुनावी रणनीति के लहजे से बेहद अहम माना जा रहा है.