सरेंडर नक्सली के रिश्तेदारों को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, कई ग्रामीणों का अपहरण
Bijapur News: डेढ़ महीने पहले मुतवेंडी इलाके में सक्रिय नक्सली संगठन में डीवीसीएम मेंबर रहे दिनेश मोड़ियम ने बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. इससे नक्सली बौखला गए थे.

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सरेंडर नक्सली दिनेश मोडियम के रिश्तेदार में तीन सदस्यों की हत्या कर दी है. जबकि कुछ ग्रामीणों को अपहरण कर अपने साथ ले गए है. तीन ग्रामीणों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है.
दरअसल. मामला जिले के नक्सल प्रभावित पेद्दाकोरमा गांव का है. जहां मंगलवार (17 जून) की देर शाम बड़ी संख्या में नक्सली पेद्दाकोरमा गांव पहुंचे और यहां सरेंडर नक्सली दिनेश मोडियम के रिश्तेदार के तीन सदस्य झिंगू मोडियम. सोमा मोड़ियम और अनिल माड़वी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि दिनेश मोडियम से बदले की भावना से नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से अब तक पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों का अपरहण भी कर लिया है. जिनकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. फिलहाल बुधवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंचेगी.
दिनेश मोडियम के सरेंडर करने से बौखलाए नक्सली
बता दें कि डेढ़ महीने पहले मुतवेंडी इलाके में सक्रिय नक्सली संगठन में डीवीसीएम मेंबर रहे दिनेश मोड़ियम ने बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. इस पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. दिनेश के सरेंडर करने से नक्सलियो को बड़ा झटका लगा. जिसके बाद मौका देखकर मंगलवार की शाम हथियारबंद नक्सली पेद्दाकोरमा गांव पहुचे और यहां दिनेश के रिश्तेदार की हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली गांव से कुछ ग्रामीणों का अपरहण कर अपने साथ ले गए. जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में नक्सल ऑपरेशन एडिशन एसपी चंद्रकांत गवर्णा का कहना है कि पुलिस को 3 ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिली है और कुछ ग्रामीणों के अपरहण की भी बात सामने आई है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. एडिशनल एसपी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से माओवादी संगठन को लगातार हो रहे नुकसान से और अपने साथियों के सरेंडर करने से संगठन को झटका लगा है, जिससे बौखलाये नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे है.
कैंप और चौकियां अलर्ट
बुधवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंचेगी और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. घटना के बाद से जिले के सभी थाना और पुलिस चौकी व कैंप को अलर्ट कर दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















