Chhattisgarh: बलरामपुर जिले में आइसक्रीम देने के बहाने नाबालिग से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
Chhattisgarh News: मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो दो आरोपी झारखंड भागने की फिराक में थे. वहीं एक आरोपी को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया.

Balrampur-Ramanujganj: बलरामपुर जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है. नाबालिग से गैंगरेप पांच दिन पहले हुआ था. आरोपियो ने आइसक्रीम खिलाने का लालच देकर सुनसान जगह पर नाबालिग के साथ रेप किया था. गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ज़िले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग अपने रिश्तेदार के यहां शादी सामारोह में शामिल होने गई थी. तभी बीते 7 जुलाई को शादी के दौरान तीन युवकों ने उसे आइसक्रीम खिलाने का लालच दिया.
आइसक्रीम खाने के लालच में किशोरी उन तीनों युवकों के साथ चली गई. युवक उसे गांव के आगे एक डैम के पास लेकर गए और किशोरी से छेड़खानी करने लगे. इस दौरान उसने घर चलने की बात कही. युवकों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से रेप किया. इस दौरान विरोध करने पर युवकों ने उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया था.
7 जुलाई को किशोरी से गैंगरेप करने वाले तीन युवक पाखरडीह निवासी हैं. जिनमे 25 वर्षीय विनोद . 20 वर्षीय संदीप तिर्की और 21 वर्षीय चंद्र प्रकाश मिंज शामिल हैं. इधर इस दर्दनाक घटना के दो दिन तक किशोरी ने लोकलाज के भय से चुप रही. लेकिन दो दिन बाद किशोरी ने अपने आप बीती परिजनों को बताया और फिर मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई.
झारखंड भाग रहे थे आरोपी
कुसमी थाना में गैंगरेप की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई. गैंगरेप में शामिल तीनों नामज़द आरोपियो की पुलिस ने तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने जब आरोपियो के घर में दबिश दी तो आरोपी घर से भाग गए थे. फिर पुलिस ने उनकी लोकेशन के आधार पर जब उनका पीछा किया तो दो आरोपियों को पुलिस ने झारखंड भागते हुए धर दबोचा. वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस ने अम्बिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है जो घटना के बाद भागकर यहां आ गया था. इधर पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियो को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
कुसमी एसडीओ पुलिस रितेश चौधरी ने बताया कि सात जुलाई को हुए गैंगरेप के मामले में दो दिन के भीतर कड़ी मेहनत करके कुसमी पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के लिखाफ रेप के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















