19 राज्यों में मैदान में उतरी AAP, 5 में खाता खुला, बिहार की 243 सीटों पर लड़ने से क्या होगा?
Bihar Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी का बिहार में संगठन अभी प्रारंभिक चरण में है. बीजेपी का कहना है कि कहीं-कहीं निर्दलीय का भी खाता खुल जाता है, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने वाला.

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बच गया है. इस बार के चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुख्य लड़ाई है लेकिन प्रशांत किशोर की पार्टी सुराज पार्टी भी चुनाव मैदान में सक्रिय भूमिका में है. उधर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी इस बार सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है.
आम आदमी पार्टी की बिहार में क्या स्थिति रहेगी यह तो चुनाव के बाद पता चलेगा लेकिन 'आप' बिहार को छोड़कर अब तक 19 राज्यों के विधानसभा चुनाव अपना किस्मत आजमा चुकी है. पांच राज्यों में पार्टी ने खाता खोला है. 14 राज्यों में सफलता नहीं मिली. दो राज्यों में तो मुख्यमंत्री भी बने. दिल्ली में दो बार अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री रहे तो अभी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है.
क्या है आम आदमी पार्टी की वर्तमान स्थिति?
अभी वर्तमान में दिल्ली में आम आदमी पार्टी विपक्ष में है. पार्टी के 22 विधायक हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की 91 विधायक हैं. गुजरात में पांच, गोवा में दो और जम्मू कश्मीर में एक विधायक है. पार्टी के तीन लोकसभा सांसद भी हैं तो 10 राज्यसभा सांसद हैं.
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की बात करें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी ने 403 में से 339 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी. इसके अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भी उम्मीदवार उतारे गए लेकिन सफलता नहीं मिली. झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र भी पार्टी जीरो पर आउट हो गई. मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान में भी सफलता नहीं मिली. तेलंगाना और उत्तराखंड में भी बुरा हाल रहा.
बता दें कि आम आदमी पार्टी का बिहार में संगठन अभी प्रारंभिक चरण में है. सभी सीटों पर चुनाव लड़ने से उसे बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जमीनी नेटवर्क तैयार करने का मौका मिलेगा. अब देखना होगा कि पार्टी कितना बेहतर प्रदर्शन कर पाती है.
कैसे देख रही है भारतीय जनता पार्टी?
बीजेपी के प्रवक्ता पंकज सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि आम आदमी पार्टी का मतलब अराजक पार्टी के रूप में जाना जाता है. दिल्ली की जनता समझ चुकी और वहां से उखाड़ने का काम किया है. बहुत जल्द पंजाब में भी सत्ता से गायब हो जाएंगे. बिहार चुनाव में क्या कुछ असर होगा इस पर कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह संवेदनशील है और उनके दिल्ली के कारनामों को देख चुकी है. उनके कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हुए हैं. जेल और बेल का खेल चल रहा है. इसे बिहार की जनता समझ रही है.
पंकज सिंह ने कहा कि कहीं-कहीं निर्दलीय का भी खाता खुल जाता है, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होने वाला. 14 राज्यों में कई बार उन्होंने प्रयास किया लेकिन क्या हुआ उनका खाता तक नहीं खुला. बिहार में फिर दोबारा चुनाव लड़ने की नहीं सोचेंगे.
Source: IOCL





















