रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार दौरे पर, 120 करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन, जानें कार्यक्रम
Ashwini Vaishnaw Bihar Visit: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बेतिया में ट्रेन के माध्यम से पहुंचेंगे. करीब 3 घंटे तक वे बेतिया के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ट्रेन ही पटना आएंगे.

Ashwini Vaishnaw Bihar Visit: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार दौरे पर हैं. बतौर रेल मंत्री वे पहली बार बिहार आ रहे हैं. वे बेतिया में आरओबी (सड़क के ऊपरी पुल) का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बजट के बाद बिहार में रेल मंत्री का दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रेल मंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
120 करोड़ रुपये में तैयार हुआ रेल ओवर ब्रिज
बता दें कि बेतिया में जिस रेल ओवरब्रिज का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उद्घाटन करने आ रहे हैं उसे 120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 365 मीटर है. वहीं इसके साथ बने एप्रोच पथ की लंबाई 850 मीटर है. उद्घाटन से पहले ओवर ब्रिज पर लाइटें भी लगाई गई है. रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था. इसमें बेतिया-लौरिया रुट के आरओबी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को किया था. जबकि अब मैनाटांड़ और चनपटिया रुट के ब्रिज का उद्घाटन करने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं.
रेल मंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
रेल मंत्री दिल्ली से गोरखपुर तक फ्लाइट के माध्यम से आएंगे. गोरखपुर से वे दोपहर 12.15 बजे ट्रेन के माध्यम से बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 2.30 पर रेलमंत्री का बेतिया रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा. जिसके बाद अश्विनी वैष्णव 5.15 बजे तक बेतिया में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 5.30 बजे रेल मंत्री रेलवे स्टेशन से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. पटना पहुंचने के बाद रेल मंत्री फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. रेल मंत्री करीब तीन घंटे तक बेतिया में रहेंगे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेणु देवी, पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल, वाल्मिकी नगर सांसद सुनील कुमार समेत अन्य नेता भी शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी की जीत और JDU-LJPR की हार पर RJD नेता का बड़ा बयान, कहा- ‘क्षेत्रीय दलों को समाप्त…’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























