Bihar Accident: जमुई-लखीसराय मार्ग पर हादसे में इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की मौत, ऑटो और ट्रक की टक्कर में गई जान
Engineering Students Died: इंजीनियरिंग कॉलेज के तीनों छात्र लखीसराय स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, उसी दौरान उनकी ऑटो ट्रक के टकरा गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग पर गुरुवार को ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में से इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर वापस जाने के लिए लखीसराय रेलवे स्टेशन जा रहे थे.
ट्रेन पकड़ने जा रहे थे तीनों छात्र
जानकारी के अनुसार सभी मृतक छात्र सेकेंड ईयर थर्ड सेमेस्टर के थे. मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिला के पंकज कुमार ,सरोज कुमार और नालंदा के साहिल कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय निवासी के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे शिवसोना गांव स्थित गांव के दो छात्र और ये तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र लखीसराय स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार ये छात्र तृतीय वर्ष के थे. बीते बुधवार को इनकी परीक्षा खत्म हुई थी. गुरुवार की सुबह ये सभी अपने-अपने घर निकलने लगे. हादसे के बाद छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया.
इसी दौरान ये ऑटो जिस पर सभी छात्र सवार थे, सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक सहित दो अन्य छात्र खाई में गिर गए, जिससे कि उनकी जान बच गई. और तीन छात्रों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही लखीसराय के तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
घायलों को लखीसराय अस्पताल भेजा गया
घटना दो जिलों के बॉर्डर पर होने के कारण जमुई पुलिस और लखीसराय पुलिस घटना स्थल से मृतक के शव को नहीं उठा रही थी. हालांकि आपसी सामंजस्य के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया. अन्य घायलों को उपचार के लिए लखीसराय अस्पताल भेजा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















