RJD के धरना प्रदर्शन का हुआ आगाज, आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने 'जेडीयू पॉलिटिक्स' पर उठाए सवाल
Tejashwi Yadav Protest: बिहार में आरक्षण बढ़ाने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने धरना देने का ऐलान किया है. उन्होंने इस मुद्दे पर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

Tejashwi Yadav: आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को धरने पर बैठने का ऐलान किया है. वहीं, इस पर बात करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज मैं धरने पर बैठा हूं और नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि नवीं अनुसूची में आरक्षण को क्यों नहीं केंद्र सरकार डाल रही है? यही कारण है कि आज हम लोगों ने धरने पर बैठने का कार्यक्रम बनाया है. जब विशेष राज्य का दर्जा केंद्र ने कह दिया कि हम नहीं देंगे तो जेडीयू के लोग ताली बजा रहे थे. पूछिए उनसे कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा?
अपने कार्यकाल के कामों को गिनाया
तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी 17 महीने में हमने जातीय गणना कराई, इसी 17 महीने में हमने आरक्षण का दायरा बढ़ाया, इसी 17 महीने में हमने 5 लाख लोगों को नौकरी का वादा किया था, 3 लाख को दिया. हमने आईटी पॉलिसी बनाई, हमने खेल नीति बनाई. आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोगों को चैलेंज करता हूं पूछिए उनसे विशेष राज्य के दर्जे पर क्यों नहीं उनकी जुबान खुल रही है. आरक्षण बढ़ाने का मामला आप ही लोग करवाइए. केंद्र में आप पूरी तरह से पावर में हैं और विशेष राज्य का दर्जा बिहार को दिलवाइए. आप पावर में दिलवाइए.
VIDEO | RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) stage a protest at the party office in Bihar demanding 65 per cent reservation for OBCs, SCs and STs under Schedule 9 of Constitution.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/X117pJpXzL
केसी त्यागी के इस्तीफे पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी के इस्तीफे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या कीजिएगा सभी लोगों को पद चाहिए, लेकिन पद सीमित है पद जितना रहेगा उतना ही दिया जा सकेगा. निश्चित तौर पर लोगों को पद की लालसा रहती है. सभी लोग तो एमएलए-एमपी नहीं बन सकते हैं. बता दें कि केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया. अभी उनके पास पार्टी के मुख्य सलाहकार का पद है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं', श्याम रजक ने क्यों छोड़ा RJD का साथ? दिए सिलसिलेवार जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















