लंदन से लौटे तेजस्वी, CBI रेड पर कहा- जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होता रहेगा तब तक हमारे यहां छापे पड़ते रहेंगे
सीबीआई ने पटना स्थित राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर बीते शुक्रवार को छापेमारी की थी. तब तेजस्वी लंदन दौरे पर थे और आज जब पटना लौटे तो इस मामले पर अपनी बात रखी है.

पटना: लंदन दौरे से पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम बचपन से अपने यहां सीबीआई (CBI Raid) की छापेमारी देख रहे हैं. जिसकी जैसी समझ होगी वैसा ही काम करेगा. ऐसा नहीं है कि अंतिम बार हमारे यहां छापा पड़ा है. उन्होंने कहा कि देश में जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होता रहेगा तब तक हमारे यहां छापा पड़ता रहेगा. सच्चाई क्या है. जनता जानती है. बता दें कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने पटना स्थित राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
बता दें कि राबड़ी आवास पर जब सीबीआई की छापेमारी हुई थी तब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लंदन दौरे पर थे. तेजस्वी आज ही पटना लौटे हैं और पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. वैसे इस मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बहुत जल्द बढ़ सकती है. सीबीआई ने मामला दर्ज कर छापेमारी की थी. लालू यादव और उनका परिवार सीबीआई की चंगुल में फंसता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- JDU के राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस खत्म होने की उम्मीद, पार्टी के 'त्रिदेव' की हुई 45 मिनट तक मुलाकात
नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाने का आरोप
दरअसल, लालू यादव पर आरोप है कि तत्कालीन रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले में लोगों की जमीन ली थी. लोगों ने नौकरी देने के बदले लालू व उनके परिवार के लोगों के नाम पर जमीन लिख दी. वहीं, आरजेडी के तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जान बूझकर लालू परिवार को परेशान किया जा रहा.
CBI ने पूरे प्रूफ के साथ की कार्रवाई
वहीं, इस मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का कहना है कि सीबीआई ने पूरे प्रूफ के साथ यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि जब लालू रेल मंत्री थे तो बड़े स्तर पर नौकरी के बदले जमीन लिखवाया गया था. तब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. तब आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी, शरद यादव और ललन सिंह ने इस संबंध में साल 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा था.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: RJD उम्मीदवारों के नाम फाइनल, लालू की बेटी मीसा और पूर्व MLA फैयाज अहमद जाएंगे राज्यसभा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















