JDU के राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस खत्म होने की उम्मीद, पार्टी के 'त्रिदेव' की हुई 45 मिनट तक मुलाकात
जेडीयू के राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की करीब 45 मिनट तक मुलाकात हुई.

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) से राज्यसभा का उम्मीदवार कौन होगा, इसपर बने सस्पेंस के बीच गुरुवार की शाम पार्टी के 'त्रिदेव' कहे जाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की करीब 45 मिनट तक मुलाकात हुई. इस दौरान तीनों नेताओं में क्या बात हुई यह तो पता नहीं चल सका है, पर इतना जरूर है कि इस मुलाकात के बाद राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर पार्टी के अंदर बना सस्पेंश खत्म हो गया होगा! हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं, सीएम आवास से बाहर निकले के दौरान आरसीपी सिंह ने भी मीडिया से कोई बात नहीं की.
बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दलों में माहौल गर्म है. आरजेडी ने आज ही अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आरजेडी ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि जेडीयू भी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगा. हालांकि, सिटिंग राज्यसभा सदस्य और केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी टिकट दगी या नहीं, इसे लेकर कयासों का दौर अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: RJD उम्मीदवारों के नाम फाइनल, लालू की बेटी मीसा और पूर्व MLA फैयाज अहमद जाएंगे राज्यसभा
अजय आलोक ने नीतीश कुमार को बताया शिल्पकार
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए आरपीसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से अपने अच्छे संबंधों का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया है कि वे पार्टी के साथ हैं. इस बीच जेडीयू के प्रवक्ता डा. अजय आलोक के ट्वीट से फिर सियासी चर्चाओं को बल मिल गया है. अजय आलोक ने नीतीश कुमार और आरसीपी के गहरे रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा है कि शिल्पकार अपनी मूर्ति कभी नहीं तोड़ते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी 2022 कैबिनेट से मंजूर, निवेशकों को मिलेगा 10 करोड़ तक का अनुदान
Source: IOCL





















