Bihar: ‘अगर आपको चुनाव के समय...’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मनोज झा का पलटवार
Bihar News: आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि झुग्गियों को लेकर सभी दलों को नए सिरे से सोचना होगा. चुनाव के समय ही क्यों इनकी चिंता हो रही है.

Bihar Politics: पटना में रविवार को एएनआई से बातचीत के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह अब याद आ रहा है, अभी दिल्ली के चुनाव हैं इसलिए ऐसे बयान आएंगे. झुग्गियों को लेकर सभी दलों को नए सिरे से सोचना होगा क्योंकि ये सिर्फ श्रम आपूर्ति केंद्र नहीं है. अगर आपको चुनाव के समय इनकी चिंता हो रही है तो केंद्रीय गृह मंत्री ये ठीक नहीं है, ये चिंता आपको 12 महीने करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव में वैचारिकी कहां है, ये शीश महल, राज महल नहीं चलेगा. आप (अमित शाह) रोजगार की बात क्यों नहीं कर रहे?. दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है. इस कड़ी में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का किया वादा. जिसको लेकर RJD सांसद मनोज झा ने उनपर पलटवार किया है.
#WATCH पटना: RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "उन्हें यह अब याद आ रहा है, अभी दिल्ली के चुनाव हैं इसलिए ऐसे बयान आएंगे। झुग्गियों को लेकर सभी दलों को नए सिरे से सोचना होगा क्योंकि ये सिर्फ श्रम आपूर्ति केंद्र नहीं है... अगर आपको चुनाव के समय इनकी… pic.twitter.com/K0KXYyh8wz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025 [/tw]
चुनाव आयोग पर खड़े किए थे सवालिया निशान
वहीं इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा पर भी RJD सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने चाहिए. हमने हजारों बार चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़े किए हैं ये तभी खत्म होंगे जब चुनाव आयोग अपने कार्यों से साबित करें कि वे समान लेवल प्लेइंग फील्ड में विश्वास करते हैं.
RJD सांसद ने कहा कि हमारी उम्मीद रहेगी चुनाव आयोग किसी एक पार्टी के हितों को साधने की कोशिश न करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी एक जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार नहीं कर रही है. जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं उससे महौल दूषित हो रहा है. दिल्ली एक राज्य नहीं बल्कि एक राजधानी है यहां चुनाव में अगर मानक निचले स्तर पर चले जाएंगे तो इससे बहुत दिक्कत होगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Bandh: बिहार में बंद के दौरान दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़, अलग-अलग जिलों में ऐसे दिखे नजारे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























