Election Commission: EPIC नंबर विवाद में घिरे तेजस्वी यादव, EC ने फिर मांगा वोटर आईडी, कहा- करनी है जांच
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को आयोग ने दोबारा पत्र तब भेजा है. इससे पहले भी आयोग ने उनसे इपिक नंबर की जानकारी मांगी थी, लेकिन RJD नेता ने कोई जवाब नहीं दिया.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो EPIC नंबर के विवाद में फंसते जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उनसे उनके मतदाता पहचान पत्र का विवरण दोबारा मांगा है. आयोग ने तेजस्वी से उनके मतदाता पहचान पत्र या वोटर आईडी को जांच के लिए 8 अगस्त 2025 तक जमा करने का अनुरोध किया है.
तेजस्वी को आयोग ने दोबारा भेजा पत्र
तेजस्वी को आयोग ने दोबारा पत्र तब भेजा, जब तेजस्वी ने जांच में सहयोग नहीं किया. इससे पहले भी आयोग ने उनसे इपिक नंबर की जानकारी मांगी थी, लेकिन RJD नेता ने कोई जवाब नहीं दिया. अब चुनाव आयोग ने एक बार फिर उनसे अपना मतदाता पहचान पत्र जमा कराने को कहा है.
#SIR#SpecialIntensiveRevision@SpokespersonECI @ECISVEEP @CEOBihar @yadavtejashwi#Reminder pic.twitter.com/LqnLaZMz6B
— District Administration Patna (@dm_patna) August 6, 2025
पटना के ज़िलाधिकारी त्यागराज एस.एम. ने तेजस्वी के दावे का खंडन करते हुए कहा कि मतदाता सूची में उनका EPIC नंबर वही है जो उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के हलफ़नामे में दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी के पास कोई और EPIC नंबर है, तो यह जांच का विषय है, क्योंकि किसी व्यक्ति के पास दो मतदाता पहचान पत्र होना अवैध है.
दीघा थाने में भी तेजस्वी के खिलाफ शिकायत
वहीं इस मामले को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति ने पटना के दीघा थाने में भी तेजस्वी के ख़िलाफ दो EPIC कार्ड रखने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने यह शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "अगर निर्वाचन कार्यालय से निर्देश मिलते हैं, तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है."
दरअसल तेजस्वी यादव के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया EPIC नंबर RAB2916120 आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है. पटना के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अनुसार, तेजस्वी का सही EPIC नंबर RAB0456228 है, जो बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पुस्तकालय भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 204 पर दर्ज है. जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल है और इस सूची की तस्वीर भी सबूत के तौर पर सार्वजनिक की गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























