चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के खिलाफ कर ली बड़ी तैयारी, करने जा रहे ये काम
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जहानाबाद पहुंचे थे. पीके ने यहां कहा कि वह व्यापारी हो सकते हैं, लेकिन अपराधी नहीं हैं. बालू या चारा चोर नहीं हैं. वे कभी जेल नहीं गए.

Prashant Kishor News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी हर ताकत को दिखाना चाहते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एक बड़ी तैयारी कर ली है. नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा से पीके 11 मई को आंदोलन और कार्यकर्ता जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगे. कल्याण बिगहा के लोगों से नीतीश कुमार के किए तीन वादों की हकीकत से जनता रूबरू को कराएंगे.
बीते रविवार (04 मई, 2025) को प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर जहानाबाद पहुंचे थे. उन्होंने यहां अमैन हाई स्कूल खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. बाद में पत्रकारों से भी बातचीत की. प्रशांत किशोर ने कहा कि वे कल्याण बिगहा जाकर भूमि सर्वे की हकीकत, 94 लाख बेरोजगार युवाओं को दो-दो लाख देने और गरीब पिछड़ा, अति पिछड़ा को तीन-तीन डिसमिल जमीन देने के वादों की जमीनी सच्चाई का आईना उनके गांव से ही वे दिखाएंगे.
बिना बॉडीगार्ड गांव नहीं जा सकते तेजस्वी-नीतीश
कल्याण बिगहा और राघोपुर पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जबकि सीएम नीतीश कुमार ढिंढोरा पीटते हैं कि सुशासन बाबू की सरकार है. उनके ही गांव में आज भी भूमिहीनों को न जमीन मिली और न ही बिना पैसे के जमीन सर्वे का कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिना बॉडीगार्ड के न तेजस्वी यादव अपने क्षेत्र राघोपुर जा सकते हैं ना सीएम नीतीश अपने गांव जा सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नेताओं की अदूरदर्शिता और जातीय आधार पर चुनाव के कारण ही बिहार में बेरोजगारी, अपराध और रोजगार में पलायन की समस्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में अपना और अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए वोट देने की अपील की. सत्ता और विपक्ष की पार्टियों द्वारा प्रशांत किशोर को व्यापारी बताए जाने पर कहा कि वह व्यापारी हो सकते हैं, लेकिन अपराधी नहीं हैं. बालू या चारा चोर नहीं हैं. वे कभी जेल नहीं गए.
महागठबंधन में जो लालू कहेंगे वही होगा: पीके
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से सीएम फेस कौन होगा इस पर पीके ने कहा कि कांग्रेस आरजेडी की झोला ढोने वाली पार्टी है. कांग्रेस की बिहार में कोई औकात नहीं है. बस कुछ सीटें ज्यादा मिल जाए इसके लिए कांग्रेस ये कर रही है. महागठबंधन में जो लालू यादव कहेंगे वही होगा. प्रशांत किशोर ने स्पष्ट रूप से कहा कि महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे. वहीं एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर कहा कि चुनावी वर्ष है और कोई भी कहीं आ-जा सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: ओवैसी ने बिहार की ढाका सीट से किया AIMIM उम्मीदवार का ऐलान, हिंदू नेता को बनाया प्रत्याशी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























