'देश में मोदी और बिहार में नीतीशे सरकार', सुधाकर सिंह का तंज, छोटी-छोटी बातों पर लिया जा रहा इस्तीफा
Bihar Politics: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मोहनिया में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहीं वे केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे.

कैमूर: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मोहनिया में आयोजित समारोह में बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) पीएम मोदी और बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर जमकर बरसे. शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने यहां तक कह डाला कि केंद्र की जो सरकार है वह बीजेपी की नहीं बल्कि मोदी सरकार (Modi Government) है और बिहार की जो सरकार है वह नीतीशे की सरकार है. बाकी पार्टियां गायब हो गईं.
सुधाकर सिंह ने मंच पकड़ते ही केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां गौण हो गई हैं. सिर्फ एक व्यक्ति के सामने हम सभी नतमस्तक हैं. उन्हीं लोगों द्वारा महात्मा गांधी को बापू कहने पर चुनौती दी जा रही है. मैं यह भी कह रहा हूं कि जब महात्मा गांधी बापू नहीं हैं तो लौह पुरुष को भारत की एकता का प्रतीक कैसे मान लिया जाए? मैं उनकी बात कर रहा हूं जो देश को विभाजित करने में लगे हुए हैं. मैं बापू को भी मानता हूं और लौह पुरुष को भी मानता हूं. ऐसे दोहरी मानसिकता वाले लोगों को पहचानने की जरूरत है. आज छोटी-छोटी बातों पर इस्तीफा लिए जा रहे हैं.
'देश में खुलेआम बिक रहा है वोट'
कार्यक्रम के दौरान सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि शासन प्रणाली चलाने में इतनी सारी असहिष्णुता है कि विधायिका आज संकट में है. जबकि संविधान में कहा गया था विधायिका सर्वोच्च होगी. आज कार्यपालिका सर्वोच्च हो गई है. अब ताकत प्रधानमंत्री के कार्यालय या मुख्यमंत्री के कार्यालय में है. यही सर्व संसद भी है. यही न्यायपालिका भी है, यही मीडिया है. यहीं से नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. हमारे देश में निर्वाचन आयोग स्वतंत्र नहीं है. खुलेआम देश में वोट बिक रहा है.
यह भी पढ़ें- Nawada Mass Suicide: कौन है ये टाइगर जो दे रहा था बेटा-बेटी को उठा लेने की धमकी? दिल्ली से पहुंचे अमित का खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















