PUSU Election 2025: छात्रसंघ चुनाव का ताजा रुझान आया, अध्यक्ष पद से ABVP की मैथिली मृणालिनी जीत की ओर
Patna University Student Union Election 2025: अध्यक्ष पद के दूसरे राउंड में मैथिली मृणालिनी आगे चल रहीं हैं. उन्हें 1566 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर एनएसयूआई से मनोरंजन कुमार राजा हैं.

Patna University Student Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव शनिवार (29 मार्च, 2025) की दोपहर संपन्न हो गया. पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना हो रही है जो शनिवार की देर रात तक चलनी है. सभी पांच पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जेनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के लिए रुझान आने लगे हैं. पांच पदों में से चार पदों पर लड़कियों का जलवा दिख रहा है.
मैथिली मृणालिनी पहले नंबर पर तो दूसरे पर चल रहे मनोरंजन
अध्यक्ष पद के दूसरे राउंड में एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी आगे चल रहीं हैं. उन्हें 1566 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर एनएसयूआई से मनोरंजन कुमार राजा हैं जिन्हें 1263 मत मिले हैं. मैथिली मृणालिनी 303 वोटों से आगे चल रहीं हैं. अब तक अध्यक्ष पद में कुल 4000 मतों की गिनती हुई है. उपाध्यक्ष पद के लिए पहले राउंड की गिनती में निर्दलीय से धीरज कुमार को 544 मत मिला है और वे सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर एबीवीपी की शगुन श्रीजल को 422 मत मिले हैं. धीरज कुमार 122 मतों से आगे हैं.
ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर अनु कुमारी आगे
दूसरे राउंड के कोषाध्यक्ष पद में पहले स्थान पर एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव हैं. उन्हें 1688 मत मिले हैं. जनसुराज से ब्रजेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं और उन्हें 877 मत मिले हैं. एबीवीपी तीसरे स्थान पर है. प्रत्याशी ओम जय को 561 मत मिले हैं. कुल मिलाकर एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव 811 मतों से आगे चल रहीं हैं. ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद के लिए दूसरे राउंड की गिनती में सबसे आगे 1239 मतों के साथ जन सुराज की अनु कुमारी आगे चल रहीं हैं.
जेनरल सेक्रेटरी का भी रुझान आया है. तीसरे राउंड में सबसे आगे निर्दलीय की सलोनी राज आगे हैं. उन्हें 3308 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर अंकित राज एबीवीपी से हैं और उन्हें 1059 मत मिले हैं. खबर लिखे जाने तक अध्यक्ष पद का दूसरा राउंड, ज्वाइंट सेक्रेटरी का दूसरा राउंड और कोषाध्यक्ष का दूसरा राउंड पूरा हुआ है. उपाध्यक्ष पद के लिए अभी पहला राउंड ही पूरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, पप्पू यादव बोले- 'NDA को हराना है तो…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















