Patna Metro: पटना को इस दिन मिल सकती है मेट्रो की सौगात, ट्रैक तैयार, बोगियां पहुंचीं
Patna Metro News: बिहार सरकार स्वतंत्रता दिवस पर पटना को मेट्रो की सौगात देने की तैयारी में जुटी है. 6.2 किलोमीटर लंबे प्राथमिक रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार राजधानीवासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और निर्माण कार्य दिन-रात दो शिफ्टों में चल रहा है.
6.2 किलोमीटर लंबा पहला रूट तैयार
पटना मेट्रो परियोजना के पहले फेज में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किलोमीटर लंबा रूट पूरी तरह तैयार हो चुका है. इस प्राथमिक कॉरिडोर में पांच स्टेशन शामिल हैं. मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी.
शुरुआती चरण में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों से मेट्रो का संचालन किया जाएगा. ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है और स्टेशन परिसरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन
स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियां और आधुनिक गेट सिस्टम लगाए जा रहे हैं. इन सभी सुविधाओं का कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है. नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा हाल ही में इन निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए समयसीमा के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए थे.
डिपो और ट्रायल रन की तैयारी
पटना मेट्रो के डिपो में वाशिंग पिट, मेंटेनेंस पिट, कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वर्कशॉप शेड और ट्रैक यूनिट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही पुणे से मंगाई गई तीन बोगियों वाली एक मेट्रो रैक पहले ही पटना पहुंच चुकी है. इस रैक का ट्रायल रन किसी भी दिन शुरू हो सकता है, जिसके लिए निर्माण एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं.
रोजगार और ट्रैफिक समाधान की उम्मीद
यह मेट्रो परियोजना न केवल पटना शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मददगार साबित होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी देगी. साथ ही यह परियोजना शहर के भविष्य के विकास की नींव रखेगी. सरकार को उम्मीद है कि मेट्रो की शुरुआत से आम लोगों को सुविधाजनक, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सेवा मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















