लालू यादव से नौ घंटे हुई ED की पूछताछ पर भड़के पप्पू यादव, बोले- 'बीजेपी सरकार को...'
Lalu Yadav News: आरजेडी चीफ लालू यादव से पूछताछ पर आरजेडी ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Bihar News: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आरजेडी चीफ लालू यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैराथन पूछताछ की. ये पूछताछ नौ घंटे से ज्यादा चली. आरजेडी के नेता पटना में ईडी दफ्तर के बार डटे रहे. आरजेडी ने लालू यादव से हुई पूछताछ को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा.
पप्पू यादव का सोशल मीडिया पोस्ट
सोशल मीडिया एक्स पर पप्पू यादव ने लिखा, "आदरणीय लालू प्रसाद जी की उम्र, अवस्था और बीमारी के बावजूद नौ घंटे तक पूछताछ संस्थाओं के पतन की पराकाष्ठा है भाजपा सरकार को मटियामेट कर लोकतंत्र की मर्यादाओं की रक्षा करें."
आदरणीय लालू प्रसाद जी की
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 29, 2024
उम्र, अवस्था और बीमारी के
बावजूद नौ घंटे तक पूछताछ
संस्थाओं के पतन की पराकाष्ठा है
भाजपा सरकार को मटियामेट कर
लोकतंत्र की मर्यादाओं की रक्षा करें।
बेटी रोहिणी आचार्य ने क्या कहा?
आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं, "लोग कहते हैं : "लालू व् लालू परिवार झुकेगा नहीं छापों - पूछताछ का ये सिलसिला रुकेगा नहीं. जितना प्रताड़ित - परेशान करोगे उससे और ज्यादा मजबूत होगा लालू - राबड़ी परिवार ..."
आरजेडी नेता सारिका पासवान बोलीं- ये मानवता के खिलाफ
आरजेडी नेता सारिका पासवान ने कहा, "यह पूरी तरह से मानवता के खिलाफ है. एक आदमी जो बीमार है, उनको परेशान किया जा रहा है. कल तेजस्वी यादव को ED द्वारा बुलाए जाने पर कहा कि जो मोदी और बीजेपी चाहेगी वही जांच एजेंसिया करेंगी." बता दें कि मंगलवार 30 जनवरी को ईडी ने पटना दफ्तर में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है.
बीजेपी ने क्या कहा?
इससे पहले लालू यादव से ईडी की पूछताछ पर बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आप लूटेंगे तो जेल तो जाएंगे ही. लालू यादव की बेटी ने अंदेशा जयाता था कि सरकार उनके पिता को गिरफ्तार कर सकती है.
Bihar: बिहार में शाहनवाज हुसैन भी बनेंगे मंत्री? कैबिनेट विस्तार के लिए इन नामों पर चर्चा
Source: IOCL






















