VIDEO: …तो तबाह हो जाएगा पाकिस्तान! खान सर ने बता दी हमले की स्ट्रैटेजी
Pahalgam Terror Attack: खान सर का कहना है कि 10 मिसाइल बिजली घर पर और 10 मिसाइल पावर ग्रिड पर मारना है. पाकिस्तान में ब्लैकआउट हो जाएगा तो उसे सोचने-समझने का टाइम ही नहीं मिलेगा.

Khan Sir News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के हर नागरिक की नजर इस पर टिकी है पाकिस्तान के खिलाफ कब कार्रवाई होगी. प्रधानमंत्री हाई लेवल की मीटिंग में सेना को खुली छूट दे चुके हैं. इस बीच चर्चित खान सर ने स्ट्रैटेजी बताई है कि कैसे पाकिस्तान को तबाह किया जा सकता है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'पूरे पाकिस्तान में हो जाएगा ब्लैकआउट'
चर्चित शिक्षक खान सर ने कहा कि पहले पाकिस्तान के बिजली घर को उड़ा दें, जिससे बिजली ही न बन पाए. जो पावर ग्रिड है जहां से बिजली की सप्लाई होती है उसे भी उड़ा दिया जाए. अगर बिजली घर और ग्रिड को उड़ा दिया गया तो पूरे पाकिस्तान में ब्लैकआउट हो जाएगा. 10 मिसाइल बिजली घर पर और 10 मिसाइल पावर ग्रिड पर मारना है. पाकिस्तान में ब्लैकआउट हो जाएगा तो उसे सोचने-समझने का टाइम ही नहीं मिलेगा.
…फिर ऑयल रिफाइनरी और डिपो को उड़ाए
खान सर आगे कहते हैं, "इस गर्मी के समय में अगर ब्लैकआउट हुआ तो सारे स्कूल बंद हो जाएंगे. कॉलेज बंद हो जाएंगे. रेलेव स्टेशन, एयरपोर्ट, इंडस्ट्री, फैक्ट्री, कंपनी, दुकान, सारी चीजें ठप हो जाएंगी. इसके बाद ऑयल रिफाइनरी और ऑयल डिपो को उड़ा देना है. जब फ्यूल खत्म तो ना स्कूटी चलेगी ना बाइक-कार आगे बढ़ पाएगी."
#PMModi#IndiaPakistanWar
— Rahul (@BizNitiRahul) April 29, 2025
What a plan! pic.twitter.com/gZpQFlINzq
भारत को स्ट्रैटेजिकली हमला करना होगा: खान सर
खान सर ने ट्रेन को रोकने की स्ट्रैटेजी बताई. कहा कि जो बड़े जंक्शन के प्वाइंट हैं वहां बम मार दिया जाए. इससे ट्रेन की आवाजाही बंद हो जाएगी. भारत को स्ट्रैटेजिकली हमला करना होगा. नीचे से नौसेना का ब्लॉकेज लगा देना है और ऊपर से धो देना है ताकि सर्जिकल स्ट्राइक होने पर इसका बहुत लंबा असर पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था पर दिखनी चाहिए कि अगले 10 साल तक पाकिस्तान उसकी भरपाई करते रह जाए.
यह भी पढ़ें- 2025 के चुनाव को लेकर रोडमैप बनाने में जुटी BJP, बिहार दौरे पर आए BL संतोष, क्या कुछ है प्लान?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























