Watch: 'ऑपरेशन सिंदूर' से जीतन राम मांझी गदगद, वीडियो देखिए कैसे बांट रहे मिठाई
Operation Sindoor: पहलगाम हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई से भारत में जश्न का माहौल है. सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंक पर करारा प्रहार किया है. जीतन राम मांझी ने खुशी में मिठाई बांटी है.

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर पहलगाम हमले का बदला लिया है. आतंक के खिलाफ सेना की कार्रवाई से भारत में खुशी की लहर है. सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गदगद हैं. दिल्ली स्थित दफ्तर में उन्होंने लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है.
भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खोखले वादे नहीं करते हैं. पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पीएम मोदी पर निशाना साधने वालों को करारा जवाब है." उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में 6-7 मई की दरमियानी रात की गई कार्रवाई से साबित हो गया कि पीएम मोदी जो कहते हैं, कर दिखाते हैं.
'सेना के शौर्य और साहस को सलाम'
जीतन राम मांझी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने आतंक को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसी कार्रवाई होगी कि दुश्मन समझ जाएगा भड़काने का क्या मतलब होता है. पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई से साबित भी हो गया." उन्होंने सेना के शौर्य और साहस को सलाम किया. पीएम मोदी के साथ उन्होंने भारतीय सेना का भी आभार प्रकट किया. जीतन राम मांझी ने कामना की कि जय हिंद का नारा हमेशा बुलंद रहे और आतंकयों को इसी तरह का जवाब मिले.
Delhi: Union Minister Jitan Ram Manjhi celebrated Operation Sindoor by distributing sweets https://t.co/jwnhcZKyU3 pic.twitter.com/n21DrqgjkO
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
पहलगाम हमले का पाकिस्तान को मिला जवाब
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में निहत्थे लोगों की हत्या कर थी. निहत्थे लोगों की हत्या से भारत में गम और गुस्से का माहौल था. पहलगाम हमले को सुरक्षा का मुद्दा बनाकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए थे. विपक्ष के बढ़ते दबाव ने सरकार को बैकफुट पर ला दिया था. सरकार ने सेना को आतंकी हमले का जवाब देने के लिए छूट दे दी थी.
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, PM मोदी का नाम लेकर क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















