बिहार में बढ़ते अपराध के बीच IPS अधिकारियों का तबादला, पटना के SSP बने कार्तिकेय के शर्मा
Nitish Government: बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल की है. पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को पूर्णिया एसपी बना दिया गया है. कुल 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.

IPS Officers Transferred: बिहार में एक बार फिर शनिवार को कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कार्तिकेय के शर्मा को पटना का SSP बनाया गया है. वहीं पटना एसएसपी रहे अवकाश कुमार को विशेष सशस्त्र-1 का समादेष्टा बनाया गया है. कुल 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. पटना में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सरकार का यह बड़ा निर्णय माना जा रहा है.
बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला
बिहार में बढ़ते अपराध के बीच बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. कुल 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. बढ़ती अपराधिक घटनाओं के कारण हो रही फजीहत के बाद नीतीश सरकार एक्शन में आई है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़े फेरबदल किए गए हैं. पटना एसएसपी अवकाश कुमार को विशेष सशस्त्र एक का समादेष्टा बनाया गया है. पुर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा पटना एसएसपी बनाए गए हैं.
पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को पूर्णिया एसपी बनाया गया है. पूर्वी पटना के नगर पुलिस अधीक्षक के रामदास को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का पुलिस अधीक्षक सह सहायक निर्देशक बनाया गया है. चंद्रशेखर प्रसाद को पटना एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. परिचय कुमार पटना ईस्ट के एसपी बने हैं. दीक्षा पटना सेंट्रल की पुलिस अधीक्षक बनी हैं.
पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फेरबदल
वहीं विनीत कुमार जहानाबाद के एसपी बने हैं. जमुई के एसपी विश्वजीत दयाल बने और मुजफ्फरपुर टाउन एसपी किरण कुमार बने हैं. समस्तीपुर के एसपी अरविंद प्रताप सिंह बने. स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को बनाया गया हैं. बिहार सरकार ने सूबे में प्रशासनिक सख्ती और पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा फेरबदल करते हुए इन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से तबादले से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: डोमिसाइल नीति को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, 'बिहार में 100 प्रतिशत...',
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























