Bihar Elections 2025: VIP के बाद अब बिहार में नई पार्टी VVIP की एंट्री, किसका बिगड़ेगा खेल?
Pradeep Nishad: वीवीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं प्रदीप निषाद जो मल्लाह समाज से आते हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये कभी मुकेश साहनी के काफी करीबी हुआ करते थे.

New Party VVIP Launched: चुनाव के समय में नई-नई पार्टियों का आना कोई नई बात नहीं है. लगातार कई पार्टियों का गठन हो रहा है तो आज पटना में एक नई पार्टी का लांचिंग की गई. इस पार्टी का नाम है विकास वंचित इंसान पार्टी इसे शॉर्ट में VVIP कहा जाता है. पहले से बिहार की राजनीति में दम खम रखने वाले मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव में ताल ठोक रहे हैं, तो अब उनको टक्कर देने के लिए वीवीआईपी चुनाव मैदान में आ गई है.
मल्लाह समाज से आते हैं प्रदीप निषाद
वीवीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं प्रदीप निषाद जो मल्लाह समाज से आते हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये कभी मुकेश साहनी के काफी करीबी हुआ करते थे, लेकिन 2022 के उत्तर प्रदेश की चुनाव के वक्त दोनों में दूरियां हो गई थी और अब बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदीप निषाद जचुनाव मैदान में अपना दम दिखाने वाले हैं.
प्रदीप निषाद ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मुकेश साहनी जी का पार्टी का नाम विकासशील इंसान पार्टी है जिसका संदेश है कि पहले से विकास हो चुका है लेकिन मेरा विकास वंचित इंसान पार्टी है जो हमारे समाज में विकास से वंचित हो चुके हैं उसके लिए हमने पार्टी का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा कि निषाद समाज की सभी उपजातियां को एक सूत्र में बांधे और उनकी भागीदारी और अधिकार एवं सर्वांगीण विकास के लिए हर तरह के कार्य करें.
बता दें कि ऐसी चर्चा हुई थी कि प्रदीप निषाद उत्तर प्रदेश के चुनाव में मुकेश सहनी के साथ काफी सक्रिय भूमिका में थे, लेकिन एक मंच पर मुकेश सहनी के करीबी नेता के जरिए विवाद गया था उस वक्त से प्रदीप निषाद मुकेश सहनी से अलग हो गए थे. अब बिहार विधानसभा चुनाव में मल्लाह जाति के वोटों को साधने के लिए खुद चुनाव मैदान में आ गए हैं. इससे यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं व अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए चुनाव मैदान में आए हैं.
मुकेश सहनी के वोट बैंक में सेंधमारी?
हालांकि उन्होंने इस पर कहा कि यह पुरानी बातें हो गई हैं. मैं उस बातों को याद नहीं करना चाहता हूं. हम सिर्फ अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि मुकेश सहनी जो सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित है और मल्लाह जाति को आरक्षण देने के मुद्दे पर अपने समाज के वोटरों को एकजुट करने में जुटे हैं तो क्या उनके वोट बैंक में प्रदीप निषाद सेंधमारी करने में कामयाब होंगे. यह समय की बात होगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: 'ये NRC से भी खतरनाक', वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर बोली RJD, JDU ने भी साफ किया अपना स्टैंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















