'कल्याण बिगहा में एक भी गाड़ी घुस गई तो...', बिहारशरीफ SDM ने जन सुराज पार्टी को धमकाया, सुनिए AUDIO
Jan Suraaj: जन सुराज ने एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें ये सुना जा सकता है कि कैसे पीके की पार्टी को कल्याण बिगहा गांव जाने से रोका गया. जारी ऑडियो में दावा किया गया है कि ये बिहारशरीफ के एसडीएम हैं.

Suraaj Party Audio: बिहार में चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. प्रदेश में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर रविवार को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा नहीं पहुंच सके. प्रशासन ने उन्हें गांव में जाने से रोक दिया. इसके बाद वो बरहां गांव में पास ही रुक गए और लोगों से बातचीत की.
जनसुराज का एसडीएम पर आरोप
तमाम राजनीतिक पैंतरेबाजी से गुजरने के बाद अब जन सुराज ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें ये सुना जा सकता है कि कैसे पीके की पार्टी को कल्याण बिगहा गांव जाने से रोका गया. जारी ऑडियो में दावा किया गया है कि ये बिहारशरीफ के एसडीएम हैं, जो जन सुराज के जिला अध्यक्ष को धमका रहे हैं.
ऑडियो में एसडीएम से फोन पर बात करते हुए जन सुराज के जिला अध्यक्ष वीरमणी यादव से एसडीएम कह रहे हैं कि एक भी गाड़ी अगर कल्याण बिगहा में घुस गई तो आप नप जाओगे. बाकी लोग तो पटना से आ रहे हैं, पटना लौट जाएंगे, आपको यहीं रहना है. आप फंस जाएंगे. दूसरी तरफ से सर..., सर... की आवाज आ रही है.
नीतीश कुमार जी कब तक अपने अधिकारियों के सहारे जनता की आवाज को दबा लोगे! आप तो ढिंढोरा पीटते हैं कि पूरे बिहार का विकास कर दिया है फिर अपने ही गांव में जाने से क्यों रोक रहे हैं? pic.twitter.com/r8tm95EbBY
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) May 18, 2025
क्या है जिला प्रशासन का कहना?
वहीं जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि जन सुराज पार्टी को नालंदा के श्रम कल्याण मैदान में जनसभा करने की अनुमति बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से दी गई थी. यह अनुमति विधि-व्यवस्था के पालन की अपेक्षा के साथ दी गई थी. ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके, लेकिन जन सुराज पार्टी ने स्वीकृत स्थल के विपरीत निर्धारित स्थान पर सभा का आयोजन नहीं किया, बल्कि अन्य स्थानों पर सभा करने और राजनीतिक अभियान चलाने का प्रयास किया. यह स्पष्ट रूप से पूर्व में दी गई अनुमति और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार आते हैं तो शिकायत क्यों नहीं करते...'? PK के सवाल पर कल्याण बिगहा के लोगों का मिला ये जवाब
Source: IOCL






















