पूर्णिया में लेडी टीचर पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत नाजुक
Purnia Crime: शिक्षिका को पीठ में एक गोली लगी है. उनकी हालत काफी नाजुक है. पूर्णिया हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं

Lady Teacher Shot: कटिहार में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने सरकारी विद्यालय की एक शिक्षिका को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. शिक्षिका की हालत गंभीर है और उनका पूर्णिया हायर सेंटर में इलाज चल रहा है.
शिक्षिका की हालत काफी नाजुक
शिक्षिका को पीठ में एक गोली लगी है. शिक्षिका की हालत काफी नाजुक है. पूर्णिया सौनाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर बभनगांव के समीप की घटना है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने दो गोली मारने की बात कही है, लेकिन घटनास्थल पर एक खोखा मिला है और शिक्षिका के शरीर में एक गोली लगी है.
बताया जाता है कि सौनाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर बभनगांव के समीप अज्ञात बदमाश एक शिक्षिका को गोली मारकर फरार हो गया. शिक्षिका को एक गोली पीठ में लगी है, जिससे शिक्षिका की हालत काफी नाजुक है. गोली कांड की घटना से बभनगांव में हड़कंप मच गया है.
शिक्षिका के पति शिक्षिका सोनी भारती को इलाज के लिए पूर्णिया अस्पताल गए. बताया जाता है कि शिक्षिका सोनी भारती गेठौरा पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौड़ा पश्चिम में पदस्थापित हैं. लेडी टीचर को गोली क्यों मारी गई, इसकी वजह अभी पता नहीं चल सकी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना ग्रामीण कदवा पुलिस को दे दी गई है. सूचना के बाद आनन-फानन में थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षिका कटिहार जिला से बाहर रोज आना-जाना करती थी, जहां जाकर सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अनुसंधान में पुलिस कुछ नतीजे पर पहुंच पाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जुट गई है. घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार से बड़ी खबर: लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, किसी भी वक्त जा सकते हैं दिल्ली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















