VIDEO: देश के नाम पीएम के संबोधन पर JDU का रिएक्शन, जानें क्या कहा?
Neeraj Kumar: पीएम मोदी की स्पीच के बाद जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है, पीएम ने साफ कहा है कि हम अपनी शर्तों पर काम करेंगे.

PM Modi Sppech: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर जमकर हमला बोला और भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाया. ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि ये न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. ये भारत की नई पॉलिसी है. पीएम के इस भाषण के बाद जेडीयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या कहा?
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक वीडियो बयान पोस्ट करते हुए कहा, "पीएम मोदी को बधाई. सेना की दृढ़ता, राजनीतिक दलों की एकता और जनसमर्थन का संकल्प, Terror और Talk साथ नहीं, Terror और Trade साथ नहीं, पानी और खून साथ नहीं बह सकते! हम अपनी शर्तों पर बात करते हैं. जय हो हिंदुस्तान की पुरुषार्थ की!"
मा० @narendramodi जी को बधाई।
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 12, 2025
सेना की दृढ़ता, राजनीतिक दलों की एकता और जनसमर्थन का संकल्प—
Terror और Talk साथ नहीं,
Terror और Trade साथ नहीं,
पानी और खून साथ नहीं बह सकते!
हम अपनी शर्तों पर बात करते हैं ।
जय हो हिंदुस्तान की पुरुषार्थ की!#OperationSindoor pic.twitter.com/H606ymvZso
नीरज कुमार ने ये भी कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है, उन्होंने कहा कि पीएम ने साफ कहा है कि भारत किसी के दबाव में आने वाला नहीं है, हम अपनी शर्तों पर काम करेंगे. प्रधानमंत्री ने दुनिया को ये संदेश दे दिया है कि हम अपनी शर्तों पर बात करेंगे. आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा. ये स्पष्ट हो गया है.
शांति का रास्ता शक्ति से- पीएम मोदी
आपको बता दें कि देश के नाम अपने संदेश में पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि शांति का रास्ता शक्ति से भी होकर जाता है. मानवता शांति और समृद्धि की ओर बढ़े, हर भारतीय शांति से रह सके और विकसित भारत का सपना पूरा हो, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं भारतीय सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: 'देश नहीं आप ट्रंप के प्रति जिम्मेदार', पप्पू यादव ने पीएम से अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर पूछा सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























