भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार BJP अध्यक्ष का सीमांचल को लेकर बड़ा बयान, पूरा प्लान बताया
India Pakistan Tension: दिलीप जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत के कारण लगातार भारत पर गोलाबारी करने का प्रयास कर रहा है. कैसे युद्ध की स्थिति में हम जिएंगे इसकी तैयारी की जा रही है.

Dilip Jaiswal News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए प्रदेश में बैठकें शुरू हो गई हैं. बीते गुरुवार (08 मई, 2025) को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हाई लेवल मीटिंग की थी. वरीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए थे. इन सबके बीच आज शुक्रवार (09 मई, 2025) को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Bihar BJP Dilip Jaiswal) ने सीमांचल को लेकर बड़ा बयान दिया है. आगे की बैठकों के बारे में भी जानकारी दी है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरा बिहार रेड अलर्ट पर है. जो हमारा सीमांचल का क्षेत्र है पूर्णिया, वहां से बांग्लादेश, नेपाल और बगल में अगर सिलीगुड़ी के पास देखें तो चीन और तिब्बत का बॉर्डर है, भूटान का क्षेत्र है, ये सीमावर्ती इलाका बहुत संवेदनशील है. कल (शनिवार) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. क्योंकि युद्ध की स्थिति करीब-करीब दिख रही है.
'पाकिस्तान कर रहा नापाक हरकत… गोलीबारी का प्रयास'
बीजेपी नेता ने कहा कि आप (मीडिया) देख रहे हैं कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है. आज जो ये कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) भारत ने की है, सिर्फ निर्दोष सैलानियों की आतंकवादियों ने निर्मम हत्या की उसी का हमने बदला लिया. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत के कारण लगातार भारत पर गोलाबारी करने का प्रयास कर रहा है.
पूर्णिया के बाद रक्सौल में सीएम नीतीश कुमार करेंगे बैठक
उन्होंने आगे कहा, "बिहार रेड अलर्ट पर है. सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. विशेषकर जो स्वास्थ्य सेवा है और पुलिस की सेवा है, यानी आपदा, जितने भी आपातकाल सेवा से जुड़े लोग हैं उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है. कल (शनिवार) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में बैठक करेंगे तो परसों (रविवार) रक्सौल में होगा. इस तरह बिहार में सारी तैयारी हो रही है. कैसे युद्ध की स्थिति में हम जिएंगे इसकी तैयारी की जा रही है."
यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये शिक्षक, ACS एस सिद्धार्थ से की अपील, वायरल हुआ लेटर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















