बिहार का सरकारी सिस्टम भी गजब! विधवा पेंशन लेने पहुंचीं पार्षद चौकीं, रिकॉर्ड में मृत मिलीं
Gayaji News: गया में वार्ड पार्षद शीला देवी को प्रखंड कार्यालय की लापरवाही से मृत घोषित कर दिया गया. जिससे विधवा पेंशन बंद हो गई. अब वह खुद को जीवित साबित करने में जुटी है.

गया के वार्ड संख्या 34 के वार्ड पार्षद शीला देवी को प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों की लापरवाही ने मृत घोषित कर दिया है. वार्ड पार्षद शीला देवी ने मंगलवार (20 जनवरी) को बताया कि उसके पति की मौत के बाद विधवा पेंशन का लाभ ले रही थी.
जानकारी के अनुसार, जब विधवा पेंशन का राशि बैंक खाता में आना अचानक बंद हुआ तो वह कार्यालय पहुंची. जहां KYC कराने की बात बताई गई.
खुद को जीवित साबित करने में जुटी शीला देवी
विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए KYC कराने पहुंची तो वार्ड पार्षद के होश ही उड़ गए. विधवा पेंशन की राशि बंद करने का कारण यह अंकित था कि जांच में लाभुक मृत है. अब जीवित वार्ड पार्षद खुद को जीवित साबित करने में जुटी है. कहा कि घर बैठे जांच करने का यह नतीजा है जो घोर लापरवाही को उजागर करता है. वैसे कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
जीवित को मृत बताकर राशि गबन कर लेते है अधिकारी- ओम यादव
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ओम यादव ने कहा कि एक जीवित वार्ड पार्षद को मृत घोषित कर दिया जाता है. न जाने ऐसे कितने लाभुक होंगे जो विधवा पेंशन के लाभ से वंचित है. लापरवाही के कारण जीवित को मृत घोषित कर दी गई है. जीवित को मृत बनाकर प्रखंड कार्यालय के अधिकारी राशि का गबन कर लेते है. वहीं इसे लेकर कई अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़िए- मधुबनी: न्याय का अनोखा सफर, 13 सालों से कार को ही चैंबर बना काम कर रहीं ये महिला वकील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























