Bihar Crime: पटना के पारस अस्पताल में गोलीबारी में घायल मरीज की मौत, गैंगवार में हुई घटना
Prisoner Shot: जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पैरोल पर बाहर लाया गया था. वह इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था. गैंगवार में उसे गोली मार दी गई.

राजधानी पटना में एक बार फिर गरुवार को हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. शहर के निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने दिनदहाड़े घुसकर गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. इस घटना उस मरीज की मौत हो गई, जिसे अपराधियों ने गोली मारी थी. पुलिस ने भी इसकी पुष्टी कर दी है. गुरुवार की सुबह अस्पताल के अंदर हुई इस गोलीबारी से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
पैरोल पर बाहर लाया गया था चंदन मिश्रा
जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है. चंदन पहले गोलीबारी के एक अपराध में बक्सर के जेल में बंद था. बाद में उसे 2024 में पटना के बेऊर जेल लाया गया था. तब से यहीं बंद था. बताया जा रहा है कि उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पैरोल पर बाहर लाया गया था और वह इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था.
#WATCH पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर पटना सेंट्रल रेंज IG जितेंद्र राणा ने कहा, "बक्सर ज़िले के निवासी चंदन मिश्रा नामक अपराधी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी। उसका इलाज चल रहा है... उसे कई गोलियां मारी… pic.twitter.com/hU4PF9vFWY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2025
पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर पटना सेंट्रल रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने कहा, "बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा नामक अपराधी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी. उसे कई गोलियां मारी गईं. बक्सर पुलिस की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस घटना में पुलिस के सुरक्षा गार्ड शामिल थे. हम इस पहलू की भी जांच करेंगे."
'चंदन बक्सर का दुर्दांत अपराधी था'
वहीं एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि चंदन बक्सर का दुर्दांत अपराधी था, इस पर दर्जनों से ज्यादा हत्या का केस चल रहा था. बक्सर में चंदन शेरो गैंग चलता था, उसी गैंग का यह लीडर था. प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है की गैंगवार में गोली मारी गई है. उसकी मौत हो गई है. सीसीटीव फुटेज में अपराधियों के जो चेहरे आए हैं, उसको बक्सर पुलिस से हम लोग वेरीफाई कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज देखने से यह प्रतीत हो रहा है की गैंगवार में घटना को अंजाम दिया गया है और जो विरोधी गुट वाले हैं, उन्होंने घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar: पटना में पारस अस्पताल में बदमाशों ने कैदी को मारी गोली, पैरोल पर चल रहा था इलाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























