Tamil Nadu: तमिलनाडु मामले में EOU ने जमुई से एक को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो फैलाने का है आरोप
Bihar News: तमिलनाडु मामले को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेसवार्ता की. इससे संबंधित मीडिया को जानकारी दी.

पटना: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कथित बिहारी मजदूरों पर हिंसा मामले को लेकर पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है. चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बिहार पुलिस ने अमन कुमार नामक युवक को जमुई से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर पुराने वीडियो वायरल (Viral Video) कर समाज में भ्रामकता फैलाने की कोशिश की गई.
जमुई से अमन गिरफ्तार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई ने 30 वीडियो को चिह्नित किया है. इस वीडियो के माध्यम से भ्रामकता फैलाने की कोशिश की गई. जमुई के अमन कुमार ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया था वह पूर्ण रूप से भ्रामक है. पुराने वीडियो को मौजूदा मामले से जोड़कर दिखलाया गया है. समाज में दंगा फसाद कराने के जैसा पाया गया है.
एडीजी ने दी जानकारी
वहीं, आगे एडीजी ने कहा कि तमिलनाडु कि एक पूर्व की घटना का वीडियो है, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा सुसाइड किया गया था. उस वीडियो को ऐसे पेश किया गया कि बिहारी को मारकर लटकाया गया है. आगे उन्होंने होली को लेकर कहा कि बिहार पुलिस होली त्योहार को लेकर काफी अलर्ट है. साथ ही शराब को लेकर पुलिस पूरे बिहार में पुलिस लगातार इन दिनों सघन जांच अभियान अभियान चला रही है. होली को लेकर पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों, प्रशासन और उद्योग के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई है. बिहार पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कानून व्यवस्था बनी रहे, होली में घर जाने वाले सुरक्षित रहें और भय का माहौल न हो.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: इरादों के मजबूत नीतीश 'दिल्ली के रास्ते' में क्यों पड़े कमजोर? 2024 में रोड़ा बना SPCRU फॉर्मूला!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















