बिहार में 42 नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान खत्म, कुल 62.41 फीसदी वोट, पहली बार E-वोटिंग भी हुई
E-Voting system: नगरपालिका चुनाव के लिए शनिवार को जब मतदान शुरू हुआ तो मोबाइल एप के जरिए भी वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से सभी बूथों पर ईवीएम के जरिए वोटिंग हुई.

Bihar Municipalities Elections: भारत निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव में इस बार पहली दफा ई वोटिंग की व्यवस्था की है, जिसमें वृद्ध और विकलांग मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग की सुविधा दी गई है. ई वोटिंग के लिए कुल 51000 मतदाताओं ने पूरे बिहार से अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. शनिवार को बिहार की 42 नगरपालिकाओं के चुनाव में कुल 62.41 फीसदी वोट डाले गए.
नगरपालिका चुनाव में मोबाइल एप के जरिए भी वोटिंग
नगरपालिका चुनाव के लिए शनिवार को जब मतदान शुरू हुआ तो मोबाइल एप के जरिए भी वोटिंग शुरू हो गई. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. एक तरफ जहां सभी बूथों पर ईवीएम के जरिए वोटिंग हो रही है, वहीं घर बैठे मतदाता मोबाइल एप के जरिए भी वोट डाले गए. कुल 489 बूथों पर वोटिंग हुई. ये मतदाता 538 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
बिक्रम नगर पंचायत में कुल 2600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बिक्रम बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि ई वोटिंग वाले सभी मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हुई, उसके लिए जिला और निर्वाचन आयोग, ने चुनाव पूर्व ही इसका प्रशिक्षण दिया है. इस पूरी प्रक्रिया में सबसे बड़ी बात यह है की ई वोटिंग एक बजे तक ही होगी. पटना जिले के बिक्रम नगर पंचायत के एक वृद्ध मतदाता जिन्होंने घर से हीं ई वोटिंग की.
गड़बड़ी रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की बड़ी तैयारी
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी के साथ मतदान करवा रहा है. बूथों से मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 489 बूथों पर मतदान करवाया जा रहा है. मतदाता कुल 538 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बताया गया कि नगर निगम आम चुनाव और उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 379674 है.
ये भी पढ़ें: '...तो बिहार में गृह युद्ध हो जाएगा', तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
Source: IOCL






















