Bihar Elections: विधानसभा चुनाव की टिकट के लिए कांग्रेस का QR कोड लॉन्च, वर्तमान विधायकों के लिए जानें क्या है गाइडलाइन
Congress QR Code: इस कोड के लिए सिर्फ नए लोग ही नहीं वर्तमान विधायक को भी इसी कोड के सहारे आवेदन करना होगा. इसके अलावा पूर्व एमएलए, पूर्व एमपी को भी कोड में हीआवेदन करना होगा.

Congress Launches QR Code: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में दिख रही है. इस बार पार्टी कोई गलती करने के मूड में नही है. पार्टी ने विधानसभा के कंडिडेट के चयन के लिए शनिवार को QR कोड स्कैनर को लॉन्च कर दिया है. इस कोड के जरिए कंडीडेट अपनी काबिलियत पर टिकट पा सकते हैं. बिहार कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने क्यूआर कोड की लांचिंग करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव की टिकट लेने के लिए इस कोड से आवेदन किया जाएगा.
आवेदन के लिए 6 मानदंड रखा गया
उन्होंने कहा कि इसमें आवेदन के लिए 6 मानदंड रखा गया है. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी से कितने दिनों से जुड़े हैं, आप कितने पार्टी के झंडे लगाए हैं आवेदन करने के लिए कांग्रेस का मेंबर होना अनिवार्य है, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इस कोड के लिए सिर्फ नए लोग ही नहीं वर्तमान विधायक को भी इसी कोड के सहारे आवेदन करना होगा. इसके अलावा पूर्व एमएलए, पूर्व एमपी कोई भी अगर जो आवेदन करना चाहते हैं तो उनको भी किसी बड़े नेता के पीछे जाने के बजाए कोड में आवेदन करना होगा.
राजेश राम ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है और पहले भी देखा गया है कि जो कैंडिडेट होते हैं, वह बड़े नेता के पीछे भागते हैं और उस नेता का जो निर्णय होता है वह निष्पक्ष नहीं होता है, जिसके कारण काबिल वाले लोग पीछे रह जाते हैं, लेकिन इस QR कोड से ऐसा नहीं होगा, जिनकी काबिलियत होगी उन्हें ही मौका मिलेगा.
सभी 243 सीटों के लिए कैंडिडेट लेगी पार्टी
उन्होंने कहा कि हमारा सर्वे सभी 243 सीटों के लिए कैंडिडेट का है. हम सशक्त आवेदन लेना चाहते हैं, इसमे कांग्रेस को जहां सीट मिलेगी वहां ये उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे .और जो भी लोगों का आवेदन आएगा वह इंडिया गठबंधन के लोग जो चुनाव लड़ेंगे उनको मदद करेंगे.इस स्कैनर के माध्यम से कांग्रेस कमेटी लोगो से सीधा संवाद होगा. इससे निष्पक्षता भी होगी और सामूहिक निर्णय लेने में मदद मिलेगी. इसके माध्यम से उम्मीदवारों को चयनित कर करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बेटे की आखों से छलक पड़े आंसू, पत्नी हुईं बदहवास, शहीद मोहम्मद इम्तियाज का शव गांव पहुंचते ही उमड़ा जन सैलाब
Source: IOCL





















