Bapu Tower: क्या है 'बापू टावर'? लोकार्पण के बाद सीएम नीतीश ने गदगद मन से की जमकर तारीफ
Nitsh Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 'बापू टावर' का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को बापू टावर भवन का शिलान्यास किया था.
Bapu Tower: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (2 अक्टूबर) गर्दनीबाग में नवनिर्मित बापू टावर का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल, तीसरा तल एवं पांचवें तल पर जाकर विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शों का अवलोकन किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्शों का अवलोकन करते हुए कहा कि बापू टावर बहुत ही भव्य बना है, यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा. बापू टावर में आकर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी.
आगे उन्होंने कहा कि यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया गया है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सकें. इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है.
मुख्यमंत्री ने ली जानकारी
नवनिर्मित बापू टावर के विभिन्न तलों एवं निर्मित 5 रैम्पों के निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने के लिए कार्यों के प्रदर्शन के लिए दीर्घा, अनुसंधान केंद्र, आगंतुक सुविधाएं एवं अन्य संरचनाओं की जानकारी ली.
2017 में की गई थी घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने 10 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2018 तक चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजित किया था. इस अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पटना में संग्रहालय के स्वरूप में बापू टावर के निर्माण की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बापू टावर में महात्मा गांधी के विचार प्रदर्शित होंगे और लोग घूम-घूमकर बापू के बारे में विस्तार पूर्वक जान सकेंगे. उन्होंने कहा था कि पूरी योजना पर काम चल रहा है और यह अद्वितीय होगा.
वहीं, इस कार्य के लिए पटना गर्दनीबाग में कुल 7 एकड़ भूमि पर बापू टावर भवन के लिए कुल 84.49 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2018 में दी गई थी. मुख्यमंत्री ने बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को बापू टावर भवन का शिलान्यास किया था, जिसका बुधवार को लोकार्पण किया गया.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पर वायुसेना के पायलट को सीएम नीतीश बोले- थैंक्स