बिहार चुनाव: प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की LJP को दो टूक- NDA में वही जिसे नीतीश स्वीकार
एक तरफ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक और दूसरी तरफ अजीब सी सफाई देने पहुंचे भाजपा के प्रदेश संजय जायसवाल.

पटना:बिहार की राजनीति में आज हुए अजीबोगरीब राजनीतिक घटनाक्रम ने सबको चौंका दिया.एक तरफ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक और दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश संजय जायसवाल सफाई देने पहुंचे.
भाजपा प्रदेश संजय जायसवाल ने क्या कहा
मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं, बिहार के गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को भाजपा पूरी तरह से स्वीकार करती हैं . एनडीए गठबंधन में वही रहेंगे जिन्हें उनका नेतृत्व स्वीकार है.
उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा पूरी कोशिश करेगी और तीन चौथाई बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बनायेंगे सरकार.एनडीए की संयुक्त पीसी के पहले भाजपा ने क्लियर कर दिया .एनडीए में वही,जिसे नीतीश का नेतृत्व स्वीकार.
भाजपा-जदयू में चल रहा था मंथन
दो दिनों से भाजपा-जदयू में लोजपा को लेकर फंसा था पेंच. मुख्यमंत्री आवास में दोनों दलों के नेताओं की बैठक में नीतीश कुमार ने भाजपा से लोजपा को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करने की रखी थी शर्त. भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया स्टैंड क्लियर.और लोजपा को दो टूक जवाब दिया कि अगर नीतीश के खिलाफ हैं,तो समझिए एनडीए से बाहर हैं. "चिराग ने कहा था,हम लोजपा भाजपा की सरकार बनाएंगे.तब से जदयू थी नाराज".
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















