Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर सुशील मोदी बोले- लाख कोशिश कर लें लेकिन...
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे को लेकर सुशील मोदी ने निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार बाढ़ से परेशान है और सीएम नीतीश पॉलिटिकल टूर पर दिल्ली घूम रहे हैं.

Sushil Modi Attack on CM Nitish Kumar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार के विपक्ष को इकट्ठा करने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार बाढ़ से परेशान है और नीतीश कुमार पॉलिटिकल टूर पर दिल्ली घूम रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "अधिकांश राज्य में हमारी सरकार है, PM की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. ये लाख प्रयास कर लें लेकिन लोगों को एक नहीं कर पाएंगे. मीडिया में बने रहने के लिए ये राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं." सुशील मोदी ने कहा कि गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. भागलपुर शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और यह विश्वविद्यालय और कॉलेजों में भी प्रवेश कर गया है. नीतीश कुमार को बिहार की जनता की कोई परवाह नहीं है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि इसका कोई परिणाम नहीं निकलने वाला है. इन लोगों की मानसिकता 90 के दशक की है. ये बार-बार संयुक्त मोर्चा, राष्ट्रीय मोर्चा, देवेगौड़ा, इंदर कुमार गुजराल की सरकार को याद करते हैं. भारत उस युग से बहुत आगे निकल गया है, लेकिन ये हैं कि अभी भी 90 के दशक की मानसिकता में जी रहे हैं. केरल को छोड़कर पूरे देश में वाम दलों का अस्तित्व खत्म हो गया है.
नीतीश के मन में फूट रहे लड्डू
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, ये प्रधानमंत्री बनने के लिए उत्साहित हैं. इनके मन में लड्डू फूट रहे हैं. ये खुलकर नहीं बोल पा रहे क्योंकि इन्हें डर है कि कोई स्वीकार नहीं करेगा. आपको लगता है कि राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल या ममता बनर्जी उन्हें पीएम बनने देंगे. उन्होंने कहा कि ये 2014 की बीजेपी नहीं 2022 की बीजेपी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. नीतीश कुमार लाख प्रयास कर लें लेकिन वो विपक्ष को एकजुट नहीं कर पाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















