बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी स्थगित होने पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Bihar Teacher Transfer Posting Policy: एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि इस तरह ट्रांसफर-पोस्टिंग संभव ही नहीं है. ये नीति नहीं चलेगी. इससे बहुत दिक्कतें आ रही थीं.

BJP MLC Jeevan kumar News: बिहार में लंबे इंतजार के बाद जब शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का समय आया तो एक बार फिर हजारों टीचरों को धक्का लग गया, जब बीते मंगलवार को सरकार ने आवेदन लेने के बाद तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी को रोक दिया. सरकार ने शिक्षक संघ के इस पॉलिसी के विरोध करने का हवावा देते हुए और कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद इसे तत्काल स्थागित कर दिया.
सरकार के फैसले बीजेपी ने किया स्वागत
सरकार के इस फैसले का जेडीयू की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने भी स्वागत किया है. बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार (Jeevan kumar) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो ये फैसला लिया है वो काफी सोच समझ कर लिया है. मैंने तो इस पॉलिसी कि उस समय भी विरोध किया था, जब ये लाई गई थी. इस तरह ट्रांसफर-पोस्टिंग संभव ही नहीं है. ये नीति नहीं चलेगी. इससे बहुत दिक्कतें आ रही थीं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो ये निणर्य आया है, वो स्वागत योग्य है.
एमएलसी जीवन कुमार ने ये भी कहा कि जो भी पदाधिकारी शिक्षा विभाग में बैठे हैं. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि कैसे शैक्षणिक वातावरण को ठीक करें. उन्होंने कहा, "बिहार में मंत्री के साथ जो अधिकारी बैठे हैं, वो समझते हैं कि सीएम हम से बहुत अच्छा संबंध रखते हैं, इसलिए हम कोई भी नीति ले आएंगे. ये सही नहीं है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. शैक्षणिक वातावरण को बिहार में हम खराब नहीं होने देंगे".
हाईकोर्ट ने लगाया था पॉलिसी पर स्टे ऑर्डर
बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद जो शिक्षक जहां काम कर रहे हैं, वहीं रहेंगे. मंगलवार को पटना हाईकोर्ट ने औरंगाबाद के 13 शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की करते हुए तबादले पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद सरकार की ओर से इस नीति को तत्काल स्थागित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः 'हमें पूरा...', चीन के साथ फाइनल मैच से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच ने कही बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















