एक्सप्लोरर
Bihar Politics: 'कोई फर्क नहीं पड़ता', साथ आए आरसीपी-प्रशांत तो बोली BJP, दो तिहाई बहुमत से बनेगी NDA सरकार
सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जरिए अपनी पार्टी के जन सुराज में विलय करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूत है.

बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन
Source : PTI
Syed Shahnawaz Hussain: बिहार चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर चुकी हैं. इसी बीच रविवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पार्टी को मजबूती देने की रणनीति के तहत जेडीयू के पुराने साथी आरसीपी सिंह को जन सुराज में शामिल कर लिया. हालांकि आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी 'आसा' कुछ महीने पहले ही बनाई थी, जि सका विलय अब उन्होंने जन सुराज में कर लिया है. पीके और आरसीपी के गठजोड़ पर एनडीए और महागठबंधन दोनों के नेता इन पर तीखा हमला कर रहे हैं.
पीके-आरसीपी पर शाहनवाज ने क्या कहा?
इस बीच बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जरिए अपनी पार्टी 'आप सबकी आवाज' का जन सुराज में विलय करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि "बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूत है. कोई भी किसी के साथ आ जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और बिहार में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह द्वारा अपनी पार्टी 'आप सबकी आवाज' का जन सुराज में विलय करने पर कहा, "बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA मजबूत है। कोई भी किसी के साथ आ जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है...हम नीतीश कुमार… pic.twitter.com/x2ByYW2t9n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2025
आरसीपी सिंह और प्रशांत पर 'हम' का हमला
वहीं एनडीए की दूसरी सहयोगी पार्टी हम ने भी आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कीटाणु और विषाणु मिलकर सोंचतें हैं कि सामने वालों को बर्बाद कर के ही दम लेंगें, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बिहार की जनता के पास एनडीए वाला एंटीवायरस भी है. ये बात पीके और आरसीपी की जोड़ी को समझना चाहिए."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























