बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, RJD को लेकर कर दिया ये दावा
Bihar Assembly Election 2025: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए चट्टानी एकता के साथ सरकार चला रहा है. आगामी चुनाव में सरकार भी बनाएगा. उन्होंने आरजेडी पर भी निशाना साधा.

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार (15 जनवरी) को कहा कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से बिहार में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने न्यूनतम स्कोर पर रहेगा और विपक्ष में बैठने की भी हैसियत नहीं रख पाएगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री बुधवार देर शाम एक निजी कार्यक्रम में समस्तीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आरजेडी परिवार में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती अलग-अलग बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कोई दरवाजा खुला रहने तो कोई बंद रहने की बात कर रहा है जबकि एनडीए चट्टानी एकता के साथ सरकार चला रहा है. आगामी चुनाव में सरकार भी बनाएगा.
BJP प्रवक्ता ने केजरीवाल पर भी साधा निशाना
एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के झूठे वादे नहीं चलेंगे. उन्होंने 'आप' की सरकार को आपदा की सरकार बताते हुए कहा कि दिल्ली के लोग ऐसी सरकार को निपटा देंगे और बीजेपी सरकार बनाएगी.
तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी को अरविंद केजरीवाल के समर्थन देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का दिल्ली में क्या है, जो चलेगा? वहां बीजेपी सरकार बना रही है, केजरीवाल के झूठे वादे से दिल्ली के लोग त्रस्त हैं. बिहार की स्थिति दिल्ली से अच्छी है. प्रेस वार्ता में बीजेपी जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, बीजेपी नेता राम सुमिरन सिंह, विजय कुमार शर्मा, शैलेंद्र सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी, विमला सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
बिहार में चुनावी तैयारियों में जुटा NDA
बिहार में एनडीए चुनावी तैयारियों में जुटा नजर आ रहा है जिसकी शुरुआत कल (15 जनवरी) बगहा में एक संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए की गई है. एनडीए की पांचों पार्टियों ने मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: बहन से बदसलूकी का विरोध करना भाई को पड़ा भारी, सुपौल में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























