Samrat Chaudhary: लवली आनंद के प्रचार में पहुंचे सम्राट चौधरी के निशाने पर रहे लालू यादव, लगाया झूठ बोलने का आरोप
Lovely Anand Campaign: शिवहर से एनडीए की तरफ से पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनावी मैदान में हैं. वहीं, चुनाव प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर हमला बोला.

Samrat Chaudhary: शिवहर से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के लिए आज (12 मई) मोतिहारी के घोड़ासहन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सम्राट चौधरी के निशाने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रहे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सुबह उठते ही ट्विटर पर आते हैं और झूठ बोलना शुरू कर देते हैं.
वहीं, एनडीए के इस जनसभा में बीजेपी के बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने भोजपुरी अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि ओवैसी कहते हैं कि बाबरी का बोर्ड लगेगा. ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि राम ही सत्य है.
अयोध्या के राम मंदिर पर बोले सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव आरक्षण लोगों को क्या देंगे? आरक्षण तो अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को देते हैं. अपने बाद पत्नी को मुख्यमंत्री, बेटे को उपमुख्यमंत्री और मंत्री बनाते हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि जब देश मे गरीबों को पक्का मकान मिल रहा था तो भगवान राम भी अयोध्या में इंतजार कर रहे थे कि हमको भी टेंट से निकालों ऐसे में 2019 में मोदी सरकार जैसे ही बनी तो भगवान राम के लिए भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ. वहीं, विपक्ष चाहता है गरीबों को आनाज बंद कर दे तो मोदी जी ने कहा है 2024 में सरकार बनने के बाद 2029 तक गरीबों को मुफ्त में आनाज दिया जाएगा.
सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी की तारीफ
वहीं, आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मजबूत मिला है क्योंकि एक मत से 1998 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार गिर गई थी. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री बने तो जब तक स्पीच सोनिया गांधी नहीं देखती थीं तब तक देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री कुछ बोलते नहीं थे. वहीं, देश के प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना वाला मिला है जब यूक्रेन और रूस में युद्ध चल रहा था तब भारतीय बच्चे यूक्रेन से फोन करके कहा कि मोदी अंकल मुझे भारत चलना है तो मोदी जी पुतिन को फोन कर कहा कि युद्ध रोको तो पुतिन जी पूछे कैसे भारतीय बच्चे को पहचान करेंगे? इस पर मोदी जी बोले जिसके हाथ मे तिरंगा होगा वह भारतीय है. यह स्थानीय चुनाव नहीं है देश को मजबूत करने का चुनाव है.
विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा
वहीं मंत्री रेणु देवी ने कहा कि ये कांग्रेस जो देश की बेटी-बहन के जेवरात पर भी टैक्स लगाकर उसे दलित मुस्लिमों में बांटना चाहती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर घोड़ासहन के टुनवा हाई स्कूल के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमे दोनों नेताओं ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: 'हम सभी पर भारी पड़ रहे हैं', पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव के रिएक्शन से सियासत गरमाई
Source: IOCL























