Bihar Weather News: बारिश नहीं होने से दक्षिण बिहार और मध्य बिहार में किसानों की बढ़ी चिंंता, खेतों पड़ गए में दरार
Bihar Weather: रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, समेत प्रदेश के दक्षिण और मध्य भाग के किसानों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है.

पटना: मौसम की मार से किसानों की परेशानियां भी बढ़ती नजर आ रही हैं. जुलाई में दक्षिण बिहार एवं मध्य बिहार में बारिश नहीं होने से धान की खेती करने वाले किसानों परेशान हैं. खेतों में दरार पड़ गए हैं और बिचड़ा जल चुका है. पटना जिले के किसानों ने बताया कि 385 रुपया प्रति किलो बीज खरीदकर धान का बिचड़ा तैयार किए थे, लेकिन सब बेकार हो गया. बिचड़ा पूरी तरह खत्म हो गया है. अब बिचड़ा लगाने का समय भी नहीं है. मौसम की बेरुखी से किसानों की हालत खराब हो चुकी है. यही हाल और भी जिले के किसानों का है. हालांकि सरकार ने सूखे से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
वहीं, 48 घंटे में राजधानी पटना समेत 20 जिलों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसको लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं गुरुवार की शाम पटना व आसपास के इलामें में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को भोजपुर, सारण, बेगूसराय, वैशाली, नालंदा, जहानाबाद, अरवल और पटना के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया था. इस जिलों में बारिश हुई.
नवादा, भोजपुर समेत अन्य जिलों में भी परेशानी
बारिश नहीं होने से नवादा, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, समेत प्रदेश के दक्षिण और मध्य भाग के किसानों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. इन इलाकों में किसानों ने करीब एक महीने पहले ही धान का बिचड़ा डाल दिया था. बारिश नहीं होने से ज्यादातर किसानों का बिचड़ा जल गया है. किसानों का कहना है कि अब बिचड़ा लगाने का समय भी नहीं है. मौसम की बेरुखी से उनलोगों की हालत खराब हो चुकी है. खेतों में दरार पड़ गए हैं. अब अगर बारिश होती भी है तो किसान को नया बिचड़ा तैयार करना होगा.
Source: IOCL





















