बिहार के किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी, अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, IMD का आया बड़ा अपडेट
बिहार के किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. तो अहले सुबह जमुई जिले के कुछ भागों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो सुबह 5:35 से 8:35 तक प्रभावी रह सकता है.

बीते बुधवार को राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांस जिलों में झमाझम बारिश हुई तो गुरुवार से मॉनसून कमजोर रहने का पूर्वानुमान दिख रहा है, जो उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के ज्यादतर जिलों में अगले 5 दिनों तक कम बारिश होने की संभावना बन रही है. हालांकि आज थोड़ी ज्यादा बरिश की संभावना बन रही है.
जमुई के कुछ भागों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मात्र एक जिले किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. तो अभी अहले सुबह जमुई जिले के कुछ भागों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो सुबह 5:35 से 8:35 तक प्रभावी रह सकता है. देर रात में समस्तीपुर, वैशाली और पटना जिले के कुछ भाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जो रात 2:45 बजे तक प्रभावी था.
आज राज्य के पूर्वी भाग के जिले में मध्यम स्तर की वर्षा का संभावना बन रहा है. इनमें सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका जिला शामिल है. इन जिलों के कुछ जगहों पर तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे चलने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.
हालांकि उत्तर बिहार के मध्य भाग में भी आज बहुत ज्यादा नहीं परंतु मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना बन रही है. इनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा इससे सटे दक्षिण बिहार के बेगूसराय और पटना जिले में भी कुछ-कुछ जगह पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है. दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में आज मॉनसून ज्यादा कमजोर रहने का पूर्वानुमान है. कहीं कहीं हल्की या बहुत हल्की वर्षा दर्ज हो सकती है.
बीते बुधवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई तो उत्तर बिहार के किशनगंज में रेड अलर्ट रहा. मंगलवार के दिन 12 बजे के बाद से बुधवार के दिन 12 बजे तक के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे अधिक वर्षा खगड़िया में 206 मिली मीटर तो सारण 157.4, सहरसा 138.01, किशनगंज 135.2, अररिया 122.4 मिलीमीटर के साथ बहुत ज्यादा भारी बारिश दर्ज की गई.
इन जिलों के सभी जगहों पर अधिक वर्षा हुई है तो पूर्णिया 101.6, कटिहार 96.6, मधेपुरा 82.2, पश्चिम चंपारण 81, अरवल 80.2, रोहतास 80.2, बेगूसराय 76.2, भभुआ 75 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. बुधवार को दिन 12 बजे के बाद किशनगंज में और ज्यादा भारी बारिश हुई है तो उत्तर बिहार के पूर्वी इलाके के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई है. राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के भी सभी जिलों में पूरे दिन रुक रुक कर वर्षा दर्ज की गई और पूरे दिन बादल बने रहे.
सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 34.8 डिग्री सेल्सियस
वर्षा के साथ-साथ बुधवार को राज्य के तापमान में भी काफी गिरावट आई. सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी पटना में 5.9 डिग्री की गिरावट के साथ 27.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान अरबल में 25 .9 डिग्री सेल्सियस रहा तो राज्य के अधिकांस जिलों में 30 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें: Veena Devi Two Voter ID: विजय सिन्हा के बाद NDA की सांसद के पास भी 2 वोटर आईडी, तेजस्वी यादव का दावा
Source: IOCL























