Bihar Weather AQI Today: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, सबसे कम गया में तापमान, बेगूसराय समेत कई जिलों में जहरीली हुई हवा
Bihar Weather News: राज्य का औसत तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. मंगलवार की सुबह राज्य के कई जिलों में धुंध छाई रही. हल्का कुहासा भी देखने को मिला.

पटना: मॉनसून खत्म होने के बाद अब बिहार में ठंड की शुरुआत होने लगी है. तापमान में गिरावट के साथ रात और सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों में ठंड और बढ़ेगी. अगले तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट के संकेत हैं. आज मंगलवार (31 अक्टूबर) को दिन के तापमान में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं जबकि रात्रि के तापमान में गिरावट के साथ हल्की ठंड महसूस होगी.
सोमवार को सबसे कम तापमान गया में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि दूसरे नंबर पर बांका रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार तीन नवंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
सीतामढ़ी में दर्ज किया गया अधिक तापमान
दिन के अधिकतम तापमान में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. राजधानी पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था तो 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ सोमवार को 32.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में सबसे कम मुजफ्फरपुर में 29.6 डिग्री रहा. राज्य का औसत तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. मंगलवार की सुबह राज्य के कई जिलों में धुंध छाई रही. हल्का कुहासा भी देखने को मिला.
प्रदेश की हवा हुई जहरीली, यहां देखें एक्यूआई
वहीं दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. रिकॉर्ड के अनुसार मंगलवार की सुबह बेगूसराय सबसे खराब जिला रहा. यहां 313 एक्यूआई (AQI) दर्ज किया गया है जो बहुत ज्यादा खराब स्थिति में आता है. आठ जिलों में 200 से अधिक एक्यूआई लेवल रहा. राजगीर में 291, पूर्णिया में 270, आरा में 241, मुजफ्फरपुर में 235, राजधानी पटना में 232, मोतिहारी में 220, समस्तीपुर में 214 और कटिहार में 207 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
Source: IOCL





















