बिहार : बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को किया एडजस्ट, डिप्टी सीएम के बदले मिली राज्य सभा की उम्मीदवारी
डिप्टी सीएम की दावेदारी छोड़ने वाले सुशील कुमार मोदी को मिली राज्यसभा की उम्मीदवारी.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख के अनुसार सुशील कुमार मोदी होंगे भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार

पटना : बिहार में डिप्टी सीएम की दावेदारी छोड़ने वाले सुशील कुमार मोदी को मिली राज्यसभा की उम्मीदवारी.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख के अनुसार सुशील कुमार मोदी होंगे भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार.बताते चलें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के आकस्मिक निधन की वजह से राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी जिस पर 14 दिसंबर को चुनाव होना है. बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य के तौर पर पासवान का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था, लेकिन इसी बीच उनका 8 अक्टूबर को उनका देहांत हो गया. दिवंगत राम विलास पासवान ने पिछले साल राज्यसभा का उपचुनाव जीता था. एनडीए के घटक भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को इस सीट की पेशकश की थी. जबकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने और उनके निचले सदन में जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी और राज्यसभा में राम विलास पासवान लोजपा के इकलौते सदस्य थे.
राज्य सभा के उपचुनाव की प्रक्रिया
राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी हो गई है, और अब 3 नवंबर को नामांकन दाखिल होगा फिर 4 नवंबर को उसकी जांच होगी. वहीं, 5 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. इसके बाद 14 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और फिर उसी दिन शाम में चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. शाम पांच बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और और फिर परिणाम जारी हो जाएगा। 16 दिसंबर तक राज्यसभा की एक सीट के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 08 अक्टूबर से राम विलास पासवान के दिवंगत होने के बाद यह सीट खाली पड़ी है जिसपर 16 दिसंबर को फैसला हो जाएगा कि कौन होगा इसका दावेदार. इस सीट का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक है.
Source: IOCL























