बहन के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, अपराधियों ने चाकू से गोदकर किया घायल
घटना के संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उचक्के छेड़खानी की नियत से लड़की का पीछा कर रहे थे. आज बर्थडे पार्टी में भी वे छेड़खानी की नीयत से ही आए थे.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में गुरुवार को युवक को अपनी बहन के साथ छेड़खानी कर रहे बदमाशों का विरोध करना मंहगा पड़ गया. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के अरवल के मोड़ के समीप की है.
बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था परिवार
मिली जानकारी अनुसार युवक अपने संबंधी के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए एक निजी होटल में आया था. वहीं, कुछ उचक्के उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने लगे. जब युवक ने इसका विरोध किया, तो घात लगाए 2-3 अपराधियों ने घर लौटने के दौरान युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट की. फिर चाकू से गोदकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.
घायल युवक को आननफानन सदर अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस दौरान सदर अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा.
कई दिनों से मनचले कर रहे थे लड़की का पीछा
घटना के संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उचक्के छेड़खानी की नियत से लड़की का पीछा कर रहे थे. आज बर्थडे पार्टी में भी वे छेड़खानी की नीयत से ही आए थे. इसी बात का विरोध करने पर उन्होंने रूपेश को चाकू से गोद कर घायल कर दिया. रूपेश पटना जिला के धनरूआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव का रहने वाला है.
क्या कहते हैं टाउन इंस्पेक्टर?
इधर, टाउन इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लड़के को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. फर्द बयान आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
सदन में तेजस्वी पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- बिहार के विकास से घबरा गए हैं नेता प्रतिपक्ष सदन में तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- 'थ्री-सी' से समझौता कर बन गए सी ग्रेड की पार्टीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























