Bihar Politics: बीजेपी नेता ने कहा- नीतीश... टांय-टांय फिस, ललन सिंह ने अपनी भाषा में सुशील मोदी को 'समझाया'
Lalan Singh Comments: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बयान दिया था जिसको लेकर अब ललन सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया है. पढ़िए क्या कहा.

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) लगातार महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Sarkar) पर हमलावर हैं. बीते शुक्रवार को भी उन्होंने बयान दिया कि नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की विपक्षी एकता की मुहिम टांय टांय फिस हो गई है. यह भी कहा कि नीतीश का वोट बीजेपी के साथ हो गया है. सुशील मोदी के इन बयानों को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने अपनी भाषा में शनिवार को समझाया. हर बार की तरह इस बार भी ललन सिंह ने सुशील जी कहते हुए तंज कसा.
शनिवार को ट्वीट कर ललन सिंह ने जवाब देते हुए लिखा- "सुशील जी, विपक्षी एकता की मुहिम टांय-टांय फिस्स होगी या 2024 में भाजपा मुक्त भारत का आगाज होगा ये समय बताएगा. 36752 वोट से 1794 पर आ गए फिर भी जनाधार दिखता है...वाह भाई वाह..! बड़का झूठा पार्टी की फितरत ही है 'एक झूठ को सौ बार बोलना', आप इसी फितरत के शिकार हैं. लगे रहिए."
सुशील जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) November 12, 2022
विपक्षी एकता की मुहिम टांय-टांय फिस्स होगी या 2024 में भाजपा मुक्त भारत का आगाज़ होगा ये समय बताएगा। 36752 वोट से 1794 पर आ गएं फिर भी जनाधार दिखता है...वाह भाई वाह..!
बड़का झुट्ठा पार्टी की फितरत ही है 'एक झूठ को सौ बार बोलना', आप इसी फितरत के शिकार हैं। लगे रहिए 👍 https://t.co/xlkrbyrOZR
लगे रहिए...
बता दें कि सुशील कुमार मोदी के लगभग बयान पर ललन सिंह इसी तरह ट्वीट करते हैं. कभी सुशील जी तो कभी लगे रहिए कहकर बयान देते हैं. हालांकि ललन सिंह ने यह भी कई बार कहा है कि वो सुशील मोदी को लेकर क्या कहें, क्योंकि हर दिन ही सुशील मोदी कुछ न कुछ बोलते हैं.
इसके पहले भी ललन सिंह ने एक ट्वीट में सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि- "लगता है आपकी स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है. 2020 में 36752 वोट से जीते थे. इस बार 1794 वोट फिर भी महागठबंधन के आधार वाला वोट आपको मिला. ऐसी प्रतिक्रिया बड़का झूठा पार्टी के हताश नेता ही दे सकते हैं. लगे रहिए, कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा आपको."
यह भी पढ़ें- Watch: पटना में LJP रामविलास के नेता के घर फायरिंग और रोड़ेबाजी, बेटे और भांजे को भी पीटा, जानिए पूरा विवाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























