महाकुंभ में जाने वाले हो जाएं सावधान! भूलकर भी न करें ये काम, बिहार पुलिस ने दी चेतावनी
Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. देश-विदेश से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान होने वाला है.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो चुका है. देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मेले में भाग लेने आ रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 25 फरवरी तक चलने वाला है. यदि आप भी कुंभ में शामिल होने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. बिहार पुलिस ने महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े से लोगों को सतर्क किया है.
बिहार पुलिस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े से सावधान! नकली वेबसाइट, फर्जी मोबाइल ऐप और अनजान कॉल्स के प्रति रहें सतर्क और सस्ती सुविधाओं के लालच में न फंसें, जागरूक रहें, ठगी से बचें. वीडियो में कहा गया कि महाकुंभ में होटल व अन्य सुविधाएं दिलाने के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा.
फर्जीवाड़े से ऐसे रहे सुरक्षित
• नकली और असली बेवसाइट की पहचान के बाद ही बुकिंग करें.
• एडवांस पेमेंट करने से बचें.
• इन्क्वायरी के लिए इंटरनेट पर होटल का नंबर ढूंढकर कॉल न करें.
• हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या यूपी प्रशासन द्वारा जारी नंबर पर ही संपर्क करें.
• मेला प्राधिकरण द्वारा जारी की गई सूची वाले होटलों में ही बुकिंग कराएं.
29 जनवरी को है मौनी अमावस्या
बता दें कि महाकुंभ का पहला शाही स्नान मकर सक्रांति को हो चुका है. इस दिन 3.5 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान होगा. मौनी अमावस्या को सबसे बड़ा स्नान पर्व माना जाता है. इसके बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा और अंतिम शाही स्नान होगा. जिसके बाद अखाड़े महाकुंभ से वापस जाने लगेंगे. हालांकि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान भी होगा. जिसमें कल्पवासी अमृत स्नान करते पुण्य लाभ कमाएंगे. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार में बर्फीला हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कल से और गिरेगा पारा, आज कैसा रहेगा मौसम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















