समस्तीपुर में घूस ले रही थी महिला थानेदार, निगरानी ने किया गिरफ्तार, ड्राइवर भी पकड़ाया, जानें मामला
Samastipur SHO Arrested: महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर 20 हजार रुपये घूस मांगे थे. इसी मामले में निगरानी की टीम ने एक्शन लिया है.

बिहार में लगातार घूस लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार (19 जुलाई, 2025) को समस्तीपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई. यहां महिला थाने की थानेदार पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
इस कार्रवाई के बाद महिला थाने में मौजूद पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ बोलने से बचते नजर आए. निगरानी विभाग की टीम महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर को अपने साथ गिरफ्तार कर लेकर चली गई. गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई.
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर की महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छतौना पंचायत के रहने वाले राजीव रंजन से 20 हजार रुपये घूस मांगे थे. इसके बाद राजीव रंजन ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस से की थी. फिर निगरानी की टीम ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया. जब शनिवार (19 जुलाई, 2025) को 20 हजार रुपये लिए जा रहे थे तब ही निगरानी विभाग की टीम ने पुतुल कुमारी और चालक दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र की छतौना पंचायत के रहने वाले राजीव रंजन सिंह के विरुद्ध महिला थाने में किसी महिला के द्वारा आवेदन दिया गया था. महिला थानाध्यक्ष ने उन्हें नोटिस देकर थाने बुलाया था. महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और ड्राइवर गुड्डू कुमार ने 20 हजार रुपये की डिमांड की थी. परिवादी ने लिखित शिकायत निगरानी विभाग में की थी. इसके सत्यापन में इसे सही पाया गया और आज (शनिवार) थानाध्यक्ष और ड्राइवर को 20 हजार लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- जेपी गंगा पथ के किनारे बन रहे पार्क का CM ने किया निरीक्षण, गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















