बिहार: पूर्णिया में ब्रेकडाउन हुआ ऑक्सीजन प्लांट, अफरातफरी के बाद DM ने संभाली कमान
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. मरंगा ऑक्सीजन प्लांट तकनीकी खराबी आने के कारण अचानक बंद हो गया, जिस कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. लेकिन अब आपूर्ती की जा रही है.

पूर्णिया: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार की सुबह ऑक्सीजन प्लांट में अचानक ब्रेकडाउन हो गया. इसके बाद शहर में अफरातफरी मच गई. नजारा डराने वाला था. सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन लगभग समाप्त होने वाला था. कई जगह समाप्त हो भी चुका था. ऐसे में जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में मोर्चा संभाला और आसपास के जिले से ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई.
ऑक्सीजन प्लांट में आई गड़बड़ी
बता दें कि जिले के मरंगा स्थित लाइफ लाइन ऑक्सीजन प्लांट में अचानक तकनीकी खराबी होने के कारण पूर्णिया के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई. प्लांट के मालिक ने बताया कि सुबह 3:30 बजे अचानक प्लांट में तकनीकी खराबी होने के कारण प्लांट बंद हो गया. इसे वापस से चालू करने के लिए लगातार काम चल रहा है. देर रात तक प्लांट को चालू कर दिए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. जल्द ही प्लांट चालू हो जाएगा.
डीएम की तत्परता से ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई
जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन के किल्लत की सूचना मिलते ही डीएम राहुल कुमार पुर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे और आसपास के सभी जिलों और सरकारी अस्पतालों से ऑक्सीजन मंगवा कर कमी को पूरा कराया. इससे मरीजों को थोड़ी राहत मिली. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. मरंगा ऑक्सीजन प्लांट तकनीकी खराबी आने के कारण अचानक बंद हो गया, जिस कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. लेकिन तुरंत उसने आसपास के कई जिलों के अस्पतालों से जहां ऑक्सीजन की जरूरत नहीं थी, वहां से ऑक्सीजन मंगवाया. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.
विधान पार्षद ने भेजे 100 जंबो सिलिंडर
इधर, पूर्णिया के पड़ोसी जिला किशनगंज से बीजेपी विधान परिषद सदस्य दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए किशनगंज मेडिकल कॉलेज से 100 जंबो सिलिंडर पूर्णिया भिजवाया. साथ ही भरोसा दिलाया है कि आगे भी आवश्यकता अनुसार आपूर्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
कोचिंग में हुई मोहब्बत, मंदिर में शादीः बिना बैंड-बाजा के लॉकडाउन में एक-दूसरे के हुए समीर और रितिका
सुशील मोदी की नीतीश कुमार को 'नसीहत', केंद्र पर ना रहें निर्भर; वैक्सीन के लिए निकालें ग्लोबल टेंडर
Source: IOCL























