मौलाना महमूद मदनी के जिहाद वाले बयान पर दिलीप जायसवाल बोले- 'भारत को बर्दाश्त नहीं ऐसी भाषा'
Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने चुनाव आयोग के बीएलओ के लिए डबल सैलरी के ऐलान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि एसआईआर का बहुत मेहनत का काम है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने मौलाना महमूद मदनी के 'जिहाद' वाले बयान पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत शांति और भाईचारे वाला देश है व महमूद मदनी की जैसी भाषा को देश बर्दाश्त नहीं करता है.
बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा रखना चाहिए. भारत शांति और भाईचारे वाला देश है. भारत ऐसी भाषा को बर्दाश्त नहीं करता, खासकर उन लोगों से जो इसका इस्तेमाल करते हैं."
इससे पहले, मौलाना महमूद मदनी ने 'जिहाद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया. शनिवार को भोपाल में आयोजित प्रबंधन कमेटी की सभा में मदनी ने अपने बयान में देश के वर्तमान हालातों को बहुत संवेदनशील और चिंताजनक बताया. उन्होंने आरोप लगाए कि एक खास समुदाय को जबरदस्ती निशाना बनाया जा रहा है. इसी दौरान, मौलाना ने कहा कि जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा.
बीएलओ के लिए डबल सैलरी के ऐलान पर भी मंत्री जायसवाल ने दी प्रतिक्रिया
मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार को चुनाव आयोग के बीएलओ के लिए डबल सैलरी के ऐलान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फैसले की सराहना करते हुए कहा, "एसआईआर का बहुत मेहनत का काम है और जिस तरह से बीएलओ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, चुनाव आयोग का लिया गया फैसला सही है."
पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर- दिलीप कुमार जायसवाल
इसी बीच, प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर जायसवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं. 'मन की बात' में भारत के लोगों के साथ देश की तरक्की शेयर करते हैं. हम इससे बहुत कुछ सीखते हैं. 'मन की बात' का हर एपिसोड युवाओं को प्रेरणा देता है, किसानों को खुशहाली देता है और भारत के गांवों, दूर-दराज और पिछड़े इलाकों में भी लोगों के टैलेंट और अचीवमेंट्स को हाईलाइट करता है. 'मन की बात' से हमें बहुत मोटिवेशन मिलता है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























