'ताबूत में आखिरी कील...', इंडिया गठबंधन को लेकर शांभवी चौधरी का बड़ा बयान
MP Shambhavi Chaudhary: 27 साल बाद अब बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनने जा रही है. इस बीच बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियां कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर लगातार हमलावर हैं.

Shambhavi Chaudhary: बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने सोमवार को दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के 'ताबूत में आखिरी कील' साबित होगा. यह गठबंधन डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगा.
कांग्रेस को लेकर क्या बोलीं शांभवी चौधरी
उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की थी और अब वही शून्य दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला है. शांभवी ने कहा कि बिहार का विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के 'ताबूत में आखिरी कील’ साबित होगा.
दरअसल दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव हार गए. वहीं कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई और 27 साल बाद अब बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनने जा रही है. इसे लेकर बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियां कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं, क्योंकि इसी साल बिहार में भी चुनाव है और एनडीए इस माहौल को बिहार चुनाव तक बनाए रखना चाहता है, ताकि वहां भी उसकी प्रचंड जीत हो सके.
जनता भ्रष्ट सरकार के खिलाफ- शांभवी चौधरी
यही वजह है कि लोजपाआर की सांसद शांभवी चौधरी ने दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'दिल्ली तो बस एक झांकि है, बिहार अभी बाकी है'. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली के बाद बिहार की बारी है. इसलिए दिल्ली चुनाव नतीजों का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत पर खुशी का इजहार किया था. दिल्ली के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने कहा था कि यह कोई चौंकाने वाला नतीजा नहीं है, यह बिल्कुल साफ है कि दिल्ली की जनता भ्रष्ट सरकार के खिलाफ है.
ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के गढ़ में 77 साल बाद पुल का शिलान्यास, नवादा में CM ने की विकास कार्यों की बौछार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















