'नीतीश की लाठी का जवाब वोट की चोट से', PK का BPSC सीटों को करोड़ों में बेचने का आरोप
Prashant kishor: आयोग पर घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लाठी की चोट 5 दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन वोट की चोट 5 साल तक रहती है.

Prashant kishor Statement: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिए जाने पर प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने सरकार पर हमला बोला है. गुरुवार को अरवल में मौजूद पीके ने आरोप लगाया कि एक हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर BPSC की सीटों को बेचा गया है. नीतीश की लाठी की चोट का जवाब वोट की चोट से दिया जाएगा.
बीपीएससी पर घोटाले का आरोप
अरवल में किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे प्रशांत किशोर ने पटना में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब मैं अनशन पर बैठा था, तब से कह रहा हूं कि बीपीएससी की ज्यादातर सीटों को पहले ही बेच दिया है. यह एक हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया है. 30 लाख से डेढ़ करोड़ में सीटों को बेच दिया है. हम बच्चों के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि परीक्षा रद्द हो जाए और कल इस पर न्यायालय में सुनवाई भी है, लेकिन परीक्षा रद्द भी हो जाए तो बच्चों के साथ न्याय नहीं होगा क्योंकि सीट पहले ही बेच दी गई है.
'पेपर लीक में नहीं हुई कोई गिरफ़्तार'
यह पहली परीक्षा नहीं है, जिसका पेपर आउट हुआ हो, पिछले कुछ सालों में जो भी परीक्षा हुई उनमें ज्यादातर परीक्षा में पेपर लीक हुआ है. नीतीश सरकार ने पेपर लीक में शामिल एक भी व्यक्ति को गिरफ़्तार नहीं किया है. इसके बजाए उन्होंने बच्चों पर लाठियां बरसाई हैं. इसलिए अब नीतीश कुमार को वोट से चोट देनी होगी. लाठी की चोट 5 दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन वोट की चोट 5 साल तक रहती है. बता दें कि जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने छात्रों के हक में लंबी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. एक बार फिर जब शुक्रवार को पटना में पुलिस ने छात्रों को बीपीएससी घेराव के क्रम में रोका तो पीके ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः बिस्कोमान चुनाव की दोबारा मतगणना पर भड़के सुनील सिंह, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















