Patna Firing: पटना का कंकड़बाग गोलियों की तड़तड़ाहट से क्यों दहला? जानें बड़ी बातें
Kankarbagh Firing: पटना में हुई फायरिंग मामले में चार लोगों को डिटेन किया गया है. बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई. खबर में जानिए घटना के पीछे क्या थी बड़ी वजह.

Firing In Patna: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार (18 फरवरी) को कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने कई राउंड फाररिंग की. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ये गोलीबारी राम लखन पथ पर हुई थी. फायरिंग के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो अपराधी एक चार मंजीला इमारत में घुस गए. उसके बाद पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया.
जानें घटना की बड़ी बातें...
पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था.
अपराधी राम लखन मार्केट में दहशत फैलाने के इरादे से पहुंचे थे.
चश्मदीदों के मुताबिक ये फायरिंग दोपहर 2 बजे के आस-पास की है.
तब तक वहां पुलिस मौजूद नहीं थी, सूचना के बाद पुलिस तुरंत पहुंची.
पुलिस को देखकर अपराधी एक चार मंजिला इमारत में छुप गए.
पुलिस कमांडो और एसटीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया और बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा.
काफी देर तक पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई में जुटी रही. सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
कुछ देर बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि कई लोग इमारत से निकल कर भाग निकले.
पटना एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक बदमाशों की संख्या की सही जानकारी नहीं मिल पाई है.
घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए हैं.
जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, उनके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.
एसएसपी अवकाश कुमार ने क्या कहा?
वहीं पटना एसएसपी अवकाश कुमार के अनुसार इस घटना को अंजाम विग्रहपुर के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह यादव ने दिया है, जो पुराना अपराधी है. मंगलवार को वह अपने सहयोगियों के साथ जमीन कब्ज़ा करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस को तुरंत सूचना मिल गई. अपराधियों ने फायरिंग की लेकिन पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है. आम नागरिकों को ध्यान रखते हुए पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, कंकड़बाग में चार थानों की पुलिस ने घेरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















