Khan Sir Marriage: पटना के खान सर ने रचाई शादी, 6 जून को छात्रों के लिए करेंगे भोज का आयोजन
Khan Sir Got Married: पटना के खान सर ने शादी कर ली है. दो जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा. उनकी ओर से डिजिटल आमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं.

Khan Sir News: बिहार के प्रसिद्ध शिक्षकों में शुमार खान सर (Khan Sir) ने शादी कर ली है. इसका खुलासा खुद उन्होंने छात्रों के सामने किया है. खान सर ने अपने छात्रों को बताया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने शादी कर ली है. साथ ही ये भी कहा कि यह बात सबसे पहले तुम (छात्रों) लोगों को बता रहा हूं. उन्होंने कहा कि 06 जून को सभी छात्रों के लिए भोज का इंतजाम है.
क्या है खान सर की दुल्हन का नाम?
दरअसल सोमवार (26 मई, 2025) को खान सर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके जरिए यह खबर फैल गई है कि खान सर ने शादी कर ली है. शादी का कार्ड भी सामने आ गया है, जिसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान लिखा है. हालांकि खान सर ने इसमें भी अपना पूरा नाम नहीं लिखा है. उनकी ओर से लोगों को रिसेप्शन का डिजिटल आमंत्रण भेजा जा रहे हैं.
शादी के कार्ड के अनुसार दो जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी है. दूसरी ओर खान सर वीडियो में छात्रों से ये भी कह रहे हैं कि मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी. इसी दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया, जिस कारण सादे तरीके से शादी की गई. मेरे छोटे भाइयों ने मां से कह कर मेरी शादी करा दी और मां की बात टाली नहीं जा सकती थी.
उन्होंने ये भी कहा कि युद्ध के दौरान उन्होंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है, इसलिए तनाव की स्थिति में वो किसी को शादी में आमंत्रित नहीं कर सके. दो जून को रिसेप्शन के बाद छह जून को सभी छात्रों को अलग से भोज दिया जाएगा.
निकाह के बाद शादी की फोटो नहीं आई सामने
बता दें कि खान सर का असली नाम हमेशा से लोगों के लिए रहस्य बना रहा है. हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि उनका नाम फैजल खान है. अब उनकी शादी भी गुपचुप तरीके से हो गई और उन्होंने नई पारी की शुरुआत कर दी है, लेकिन उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को अब तक लोगों के सामने नहीं आने दिया है. निकाह के बाद दुल्हन का नाम और शादी की फोटो भी सामने नहीं आई है. उनकी इस सादगी की तारीफ भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप प्रकरण के बाद बहू ने खोला मोर्चा, इधर लालू परिवार पहुंचा कोलकाता, जानें पटना से क्यों निकले?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























